IPL Eliminator 2022: बुधवार को कोलकाता के ईडेन गार्डेन में लखनऊ सुपर जॉइंट्स (LSG) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के बीच एलिमिनेटर खेला गया. इस मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने लखनऊ सुपर जॉइंट्स (LSG) को 14 रनों से हरा दिया. इस जीत के बाद अब क्वॉलीफायर-2 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) का मुकाबला राजस्थान रॉयल्स (RR) के साथ होगा. वहीं, इस हार के बाद लखनऊ सुपर जॉइंट्स (LSG) का सफर समाप्त हो गया.


रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच 27 मई को अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में क्वॉलीफायर-2 खेला जाएगा. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के खिलाफ एलिमिनेटर में लखनऊ सुपर जॉइंट्स (LSG) के कप्तान केएल राहुल ने 58 बॉल पर 79 रनों की पारी खेली.


'बड़े टार्गेट के बावजूद बेहद धीमी शुरुआत'


इस बीच लखनऊ सुपर जॉइंट्स (LSG) के कप्तान केएल राहुल के स्ट्राइक रेट काफी सवाल उठ रहे हैं. दरअसल, फैंस का कहना है कि बड़े टार्गेट के बावजूद केएल राहुल ने धीमी शुरूआत की. राहुल ने 43 बॉल पर अपने 50 रन पूरे किए. हालांकि, फिफ्टी पूरा करने के बाद राहुल ने स्ट्राइक रेट बेहतर करने की कोशिश की. लेकिन तब तक जरूरी रन रेट काफी बढ़ चुका था. इस मैच में लखनऊ सुपर जॉइंट्स (LSG) के कप्तान केएल राहुल ने 136.21 के स्ट्राइक रेट से 58 बॉल पर 79 रन बनाए.


वहीं, इस पारी के दौरान उन्होंने इस सीजन अपने 600 रन पूरे किए. केएल राहुल ने इस सीजन 15 मैचों में 616 रन बनाए. साथ ही उन्होंने 2 शतक के अलावा 5 अर्धशतकीय पारी खेली. राहुल इस सीजन दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. जोस बटलर ने इस सीजन अब तक सबसे ज्यादा रन बनाए हैं.


राहुल ने 58 बॉल पर बनाए 79 रन


207 रनों का पीछा करने उतरी लखनऊ सुपर जॉइंट्स (LSG) 20 ओवर में 6 विकेट पर 193 रन बना सकी. लखनऊ सुपर जॉइंट्स (LSG) के लिए कप्तान केएल राहुल ने 58 बॉल पर 79 रनों की पारी खेली. इसके अलावा दीपक हुड्डा ने 26 बॉल पर 45 रन बनाए. वहीं, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के लिए जोस हेजलवुड ने 4 ओवर में 45 रन देकर 3 विकेट लिए. 112 रनों की शानदार पारी खेलने वाले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के बल्लेबाज रजत पाटीदार को मैन ऑफ द मैच चुना गया. अब 27 मई को अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में क्वॉलीफायर-2 खेला जाएगा.


ये भी पढ़ें-


IPL Playoff 2022: रवि शास्त्री ने बैंगलोर के इस खिलाड़ी की जमकर की तारीफ, कही ये बात


RCB बनी IPL के एक सीजन में सबसे ज्यादा छक्के खाने वाली टीम, अनचाहे रिकॉर्ड में KKR को पछाड़ा