LSG vs GT Interesting Stats: IPL में आज (7 मई) के पहले मुकाबले में गुजरात टाइटंस (GT) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) आमने-सामने हैं. दोनों ही टीमें इस सीजन पॉइंट्स टेबल की टॉप-4 में शामिल हैं. ऐसे में आज का मुकाबला कड़ी टक्कर का रहने वाला है. यह मुकाबला इसलिए भी खास है क्योंकि यहां दो भाइयों के बीच भिड़ंत देखने को मिलेगी. पांड्या ब्रदर्स यहां आमने-सामने होंगे. गुजरात टाइटंस की कप्तानी हार्दिक पांड्या के हाथ में है और लखनऊ सुपर जायंट्स की कमान क्रुणाल पांड्या संभाल रहे हैं. इसके इतर कुछ और फैक्ट्स भी हैं, जो इस मुकाबले को दिलचस्प बनाएंगे. ये फैक्ट्स कौन-कौन से हैं, पढ़ें...



  • टी20 क्रिकेट में रवि बिश्नोई के खिलाफ हार्दिक पांड्या का स्ट्राइक रेट 220 है.

  • शुभमन गिल टी20 क्रिकेट में क्रुणाल पांड्या के आगे ज्यादा बल्ला नहीं घुमा पाते. क्रुणाल के सामने शुभमन का स्ट्राइक रेट महज 78.37 है.

  • मोहम्मद शमी ने क्रुणाल पांड्या को 5 इनिंग्स में 3 बार आउट किया है. राशिद खान ने भी क्रुणाल को 7 इनिंग्स में 3 बार पवेलियन भेजा है.

  • काइल मेयर्स इस IPL सीजन स्पिनर्स के खिलाफ 169 के ताबड़तोड़ स्ट्राइक रेट से रन बना रहे हैं लेकिन वह आठ पारियों में छह बार स्पिनर्स का ही शिकार भी बने हैं.

  • मोहम्मद शमी IPL 2023 में पावरप्ले के सबसे खतरनाक गेंदबाज बनकर सामने आए हैं. इन्होंने इस फेज़ (1-6 ओवर) में सबसे ज्यादा (12) विकेट चटकाए हैं.

  • मोहम्मद शमी और क्विंटन डिकॉक के बीच गेंद और बल्ले से जबरदस्त जंग रही है. डिकॉक ने शमी की 30 गेंदों का सामना किया है और 146 के स्ट्राइक रेट से रन जड़े हैं. इस दौरान शमी ने डिकॉक को तीन बार आउट भी किया है.

  • अमित मिश्रा ने हार्दिक पांड्या को 14 गेंद में दो बार आउट किया है.


यह भी पढ़ें...


Sara Lee Suicide: WWE स्टार सारा ली ने किया था सुसाइड, शराब और गोलियों का घातक मिश्रण लेकर दी थी जान; ऑटोप्सी रिपोर्ट में हुआ खुलासा