IPL 2024, LSG vs DC: दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स की टीमें आईपीएल 2024 के 26वें मुकाबले में आमने-सामने होंगी. यह मैच लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. टूर्नामेंट में आगे कदम बढ़ाने के लिहाज से यह मुकाबला दोनों ही टीमों के लिए अहम होगा. सीज़न में अब तक दोनों टीमें काफी अलग रूप में दिखाई दी हैं. 


एक तरफ लखनऊ 4 में से 3 मैच जीतकर प्वाइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर मौजूद है, दूसरी तरफ दिल्ली कैपिटल्स 5 में से सिर्फ 1 मैच जीतने के बाद टेबल में सबसे नीचे यानी 10वें पायदान पर मौजूद है. ऐसे में आज दोनों ही टीमें जीत अपने नाम करना चाहेगी, लेकिन उससे पहले जान लेते हैं कि अब तक दोनों के बीच किसका पलड़ा भारी रहा है. 


दिल्ली बनाम लखनऊ हेड टू हेड 


आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच अब तक तीन मैच खेले जा चुके हैं. लखनऊ ने तीनों ही मैचों में दिल्ली को शिकस्त दी है. यानी, दिल्ली के खिलाफ लखनऊ का जीत प्रतिशत 100 का है. ऐसे में आज के मैच में लखनऊ की टीम एक बार दिल्ली पर हावी हो सकती है. हालांकि इस मैच के ज़रिए दिल्ली की टीम लखनऊ के खिलाफ पहली जीत दर्ज करने की तरफ देखेगी. 


पिछला मैच जीती थी लखनऊ


लखनऊ सुपर जायंट्स ने अपना पिछला मैच घरेलू मैदान पर गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेला था. घर पर खेले गए मुकाबले में लखनऊ ने गुजरात को 33 रनों से करारी शिकस्त दी थी. पहले बैटिंग करते हुए लखनऊ ने गुजरात के सामने 164 रनों का लक्ष्य रखा था. जवाब में गुजरात 130 पर ऑलआउट हो गई थी. 


दिल्ली ने गंवाया पिछला मैच 


दिल्ली कैपिटल्स ने अपना पिछला मैच मुंबई इंडियंस के खिलाफ वानखेड़े स्टेडियम में खेला था. मुकाबले में दिल्ली को 29 रनों से हार का सामना करना पड़ा था. पहले बैटिंग करते हुए मुंबई ने 234 रन बोर्ड पर लगाए थे. जवाब में दिल्ली 205 रनों तक ही पहुंच सकी थी.  


 


ये भी पढ़ें...


MI vs RCB: कमजोर गेंदबाजी बनी बेंगलुरु की हार का कारण, फाफ बोले बल्लेबाजों को लेना होगा जिम्मा