KXIP vs RR: अबु धाबी के शेख जायद स्टेडियम में किंग्स इलेवन पंजाब और राजस्थान रॉयल्स के बीच कड़ा मुकाबला होगा. राजस्थान को प्ले ऑफ की रेस में बने रहने के लिए यह मैच हर हाल में जीतना होगा. वहीं पंजाब के लिए भी यह मैच बेहद जरूरी है. इस बीच इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर ग्रीम स्वान का मानना है कि किंग्स इलेवन पंजाब को हराने के लिए राजस्थान रॉयल्स को अपने चारों विदेशी खिलाड़ियों स्टीव स्मिथ, बेन स्टोक्स, जोस बटलर और जोफ्रा आर्चर पर विश्वास करना होगा और इन खिलाड़ियों को निडर क्रिकेट खेलना होगा.


स्वान ने एक न्यूज चैनल के एक शो में कहा कि, पंजाब एक मजबूत टीम है और इसमें कोई शक नहीं है. क्रिस गेल के आने के बाद से टीम एकदम अलग दिखी है. वहीं राजस्थान को अपने विदेशी खिलाड़ियों पर विश्वास करना होगा. उनके पास बटलर, स्टोक्स, स्मिथ और आर्चर के चार सबसे प्रतिभाशाली विदेशी खिलाड़ी हैं. उन्हें निडर क्रिकेट खेलने की जरूरत है. राहुल तेवतिया से भी टीम को काफी उम्मीदें होंगी.


गुरुवार को चेन्नई सुपरकिंग्स ने कोलकाता नाइटराइडर्स को हराया और मुंबई इंडियंस की टीम प्लेऑफ में क्वालिफाई कर गई. वहीं चेन्नई की टीम पहले ही क्वालीफाई की दौड़ से बाहर हो गई है. राजस्थान 12 मैचों में से पांच मैच जीतकर अंक तालिका में सातवें स्थान पर है. पंजाब 12 में से छह मैच जीतकर चौथे स्थान पर है.