KXIP vs RR IPL 2020: किंग्स इलेवन पंजाब और राजस्थान रॉयल्स के बीच शुक्रवार को आईपीएल के इस सीजन का 50वां मुकाबला खेला जाएगा. इस सीजन में दोनों ही टीमों ने 12 मैच खेले हैं, जिनमें पंजाब ने 6 और राजस्थान ने 5 मैचों में जीत दर्ज की है. पॉइंट्स टेबल में रैंकिंग की बात करें तो पंजाब 12 अंकों के साथ चौथे नंबर पर है, वहीं राजस्थान 10 अंकों के साथ सातवें नंबर पर है. भले ही राजस्थान के खिलाड़ी टीम को जीत दिलाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं, लेकिन पंजाब के खिलाफ मैच में उसे कमजोर नहीं माना जा सकता. पिछले मैच में राजस्थान ने मुंबई को 8 विकेट से हराया था, वहीं पंजाब पिछले 5 मैच लगातार जीत चुकी है.


पंजाब और राजस्थान का मैच कितने बजे शुरू होगा?


पंजाब और राजस्थान के बीच मैच भारतीय समय के अनुसार शाम 7:30 बजे से शुरू होगा. इस मैच का टॉस शाम 7 बजे होगा.


यह मैच किस जगह खेला जाएगा?


आईपीएल के इस सीजन का 50वां मैच पंजाब और राजस्थान के बीच अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में खेला जाएगा.


मैच का लाइव टेलीकास्ट कैसे देख सकते हैं?


किंग्स इलेवन पंजाब और राजस्थान रॉयल्स के बीच होने वाले मैच का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क से सभी चैनलों पर होगा.


ऑनलाइन मैच को कैसे देख सकते हैं?


अगर आप अपने मोबाइल फोन या कंप्यूटर से मैच को ऑनलाइन देखना चाहते हैं, तो यह हॉटस्टार पर देखा जा सकता है. इसके अलावा आप मैच के लाइव अपडेट्स और कमेंट्री https://www.abplive.com पर भी देख सकते हैं.