Kwena Maphaka Debut For MI, IPL 2024: आईपीएल 2024 के 8वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद की टीमें आमने-सामने हैं. इस मैच के लिए मुंबई इंडियंस ने प्लेइंग इलेवन में बड़ा बदलाव करते हुए 17 साल के क्वेना मफाका को शामिल किया है. क्वेना दक्षिण अफ्रीका के तेज़ गेंदबाज़ हैं, जिन्होंने 2024 में खेले गए अंडर-19 वर्ल्ड कप में कमाल कर 'प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट' का खिताब अपने नाम किया था. 


मुंबई ने ल्यूक वुड की जगह क्वेना को प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बनाया है. क्वेना का जन्म  08 अप्रैल 2006 में जोहान्सबर्ग में हुआ था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिका दक्षिण अफ्रीका पेसर अभी अपने स्कूल के आखिरी साल में हैं. वह उसी स्कूल से हैं, जहां से दिग्गज अफ्रीकी तेज़ गेंदबाज़ कगीसो रबाडा पढ़ चुके हैं. वह बॉलिंग के साथ निचले क्रम में बैटिंग करने की भी काबीलियत रखते हैं. 


मुंबई ने आईपीएल 2024 की शुरुआत से कुछ पहले ही क्वेना को टीम का हिस्सा बनाया था. क्वेना ने टीम के तेज़ गेंदबाज़ मदुशंका को रिप्लेस किया, जिन्हें आईपीएल 2024 के ऑक्शन में मुंबई ने 4.60 करोड़ रुपये में खरीदा था. मदुशंका के चोटिल हो जाने के बाद मुंबई ने क्वेना को 50 लाख रुपये की बेस प्राइज़ में टीम का हिस्सा बनाया था. 


2024 अंडर 19 वर्ल्ड कप में किया था कमाल 


दक्षिण अफ्रीकी पेसर ने 2024 के अंडर-19 वर्ल्ड कप में बेहद ही शानदार प्रदर्शन किया था. उन्होंने अपनी बॉलिंग से सभी का ध्यान आकर्षित किया था. क्वेना ने 6 मैचों में 9.71 की बेहद ही शानदार औसत से 21 विकेट झटके थे. इस दौरान उन्होंने सिर्फ 3.81 की इकॉनमी से रन खर्चे थे. वह सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ रहे थे. 


अब तक ऐसा रहा क्वेना का टी20 करियर 


अब तक अफ्रीका के पेसर ने 9 टी20 मुकाबले खेल लिए हैं. इनकी 9 पारियों में बॉलिंग करते हुए उन्होंने 16.53 की औसत से 13 विकेट चटका लिए हैं. इस दौरान उन्होंने 6.71 की इकॉनमी से रन खर्चे हैं. 


ये भी पढ़ें...


Watch: धोनी के मजाक से उड़े ब्रावो के होश, नहीं देखा होगा माही का ये अंदाज