कोलकाता नाइट राइडर्स वेंकटेश अय्यर को रिलीज करने का प्लान बना रही है. अय्यर, जिन्हें KKR ने मेगा ऑक्शन में 23.75 करोड़ की भारी भरकम बोली लगाकर खरीदा था. क्रिकबज के अनुसार कोलकाता टीम वेंकटेश अय्यर को रिलीज कर सकती है, लेकिन ऑक्शन में उन्हें दोबारा खरीद सकती है. अय्यर 2021 से ही KKR फ्रैंचाइजी के लिए खेल रहे हैं.

Continues below advertisement

वेंकटेश अय्यर IPL 2025 में फ्लॉप रहे थे. सीजन में खेले 11 मैचों में उनके बल्ले से सिर्फ 142 रन निकले थे. अटकलें हैं कि अय्यर के अलावा कोलकाता नाइट राइडर्स क्विंटन डी कॉक और एनरिच नॉर्टजे को भी रिलीज कर सकती है. वेंकटेश अय्यर ने हाल ही में गौतम गंभीर के साथ काम करने को लेकर कहा था कि वो अपने खिलाड़ियों से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन की उम्मीद करते हैं. अय्यर ने बताया कि अगर कोई खिलाड़ी औसत प्रदर्शन कर रहा हो, उसके लिए गंभीर के साथ टिक पाना मुश्किल हो जाता है.

मेगा ऑक्शन को याद करें तो KKR ने जिद करके वेंकटेश अय्यर को खरीदा था. लखनऊ सुपर जायंट्स ने भी उनमें दिलचस्पी दिखाई, लेकिन 7.75 करोड़ की बोली के बाद पीछे हट गई थी. वहीं रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने भी अय्यर को खरीदने के अथक प्रयास किए, लेकिन 23.50 करोड़ की बोली के बाद RCB ने हार मान ली थी.

Continues below advertisement

पिछले सीजन कोलकाता नाइट राइडर्स की ऑक्शन रणनीति समझ से परे रही. टीम श्रेयस अय्यर को भी रिलीज कर चुकी थी, इसलिए जब सीजन शुरू होने की बारी आई तो कप्तान को लेकर खूब चर्चा हुई. अंत में अजिंक्य रहाणे को कप्तान चुना गया, जो ऑक्शन के पहले राउंड में बिके तक नहीं थे. वेंकटेश अय्यर के रिलीज होने से KKR का पर्स 23.75 करोड़ तक खाली हो जाएगा. इस बार KKR को खासतौर पर कप्तानी के कई विकल्प खुले रखने पर विचार करना होगा.

यह भी पढ़ें:

IND vs SA Test: भारतीय खिलाड़ियों को 2 घंटे देरी से मिलेगा खाना, इस नियम के कारण रहना पड़ेगा भूखा; समझें क्या है मामला