KKR vs MI: टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स ने 169 रन बना दिए हैं. KKR के लिए सबसे अधिक रन वेंकटेश अय्यर ने बनाए, जिन्होंने 52 गेंदों में 70 रन की पारी खेली, जिसमें उन्होंने 6 चौके और 3 छक्के लगाए. मनीष पांडे IPL 2024 में अपना पहला मैच खेलने उतरे, जिसमें उन्होंने 31 गेंद में 42 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में 2 चौके और 2 छक्के भी लगाए. कोलकाता की शुरुआत जरा भी अच्छी नहीं रही क्योंकि 57 रन के भीतर KKR की आधी टीम पवेलियन लौट चुकी थी. यहां से वेंकटेश अय्यर और मनीष पांडे की 83 रनों की साझेदारी ने टीम को संकट की स्थिति से उबारा.


कोलकाता नाइट राइडर्स ने पावरप्ले ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 57 रन बना लिए थे. टीम का रन-रेट अच्छा चल रहा था, लेकिन 7वें ओवर की पहली ही गेंद पर रिंकू सिंह भी 9 रन बनाकर आउट हो गए. मिडिल ओवरों में वेंकटेश अय्यर और मनीष पांडे की बेहतरीन साझेदारी ने टीम का स्कोर 15 ओवरों में 5 विकेट पर 128 पर पहुंचा दिया था. इस बीच 17वें ओवर में मनीष पांडे 42 रन बनाकर आउट हो गए. यहां से विकेटों का ऐसा पतझड़ शुरू हुआ कि अगले 15 रनों के भीतर KKR अगले 4 विकेट गंवा चुकी थी. इसी कारण 18वें ओवर के बाद टीम का स्कोर 9 विकेट पर 155 रन हो गया था. वेंकटेश अय्यर अब भी क्रीज़ पर डटे हुए थे, लेकिन आखिरी ओवर में जसप्रीत बुमराह ने उन्हें 70 रन के स्कोर पर क्लीन बोल्ड कर दिया. अब मुंबई इंडियंस को जीत के लिए 170 रन बनाने होंगे.


मुंबई की शानदार गेंदबाजी


मैच में मुंबई इंडियंस की ओर से शानदार गेंदबाजी हुई. पहले नुवान तुषारा ने 3 विकेट झटक कर KKR की बल्लेबाजी की कमर तोड़ कर रख दी थी. इस बीच जसप्रीत बुमराह ने 3 विकेट लिए, जिसके कारण बुमराह अब IPL 2024 में पर्पल कैप की रेस में सबसे ऊपर पहुंच गए हैं. उन्होंने मौजूदा सीजन में कुल 17 विकेट ले लिए हैं. कप्तान हार्दिक पांड्या ने भी कसी हुई गेंदबाजी करते हुए 2 विकेट झटके. पीयूष चावला ने शानदार कैच पकड़ कर रिंकू सिंह के रूप में एक बल्लेबाज को आउट किया.


यह भी पढ़ें:


MI VS KKR: रोहित शर्मा को प्लेइंग इलेवन से बाहर करने पर भड़के फैंस, हार्दिक पांड्या को खूब सुनाई खरी-खोटी