IPL 2022: इस सीजन के 60वें मैच में पंजाब किंग्स (PBKS) ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) को 54 रनों से हरा दिया. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की इस हार ने प्लेऑफ के तस्वीर को और पेचीदा बना दिया है. अब तक महज गुजरात टाइटंस (GT) ही प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर पाई है. बाकी बचे 3 स्थानों के लिए लड़ाई जारी है. वहीं, आईपीएल इतिहास की 2 सबसे सफल टीम मुंबई इंडियंस (MI) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) पहले ही प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है. दरअसल, लीग स्टेज में 10 मैच और खेले जाने हैं. अब इन 10 मैचों में 7 टीमें 3 स्पॉट के लिए जद्दोजहद करेगी.


दिल्ली, पंजाब और हैदराबाद को RCB की हार से फायदा


रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) को पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ मैच में 54 रनों से बड़ी हार का सामना करना पड़ा. इस हार से रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की प्लेऑफ की उम्मीदों को बड़ा झटका लगा है. दरअसल, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) को अपना आखिरी मैच गुजरात टाइटंस (GT) के खिलाफ खेलना है. इस मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) को बड़ी जीत की दरकार होगी. इसके बाद भी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए दूसरी टीमों के रिजल्ट पर निर्भर रहना होगा. फिलहाल, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) का नेट रन रेट -0.323 है. वहीं, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की इस हार ने दिल्ली कैपिटल्स (DC), पंजाब किंग्स (PBKS) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदों को बढ़ा दिया है.


राजस्थान और लखनऊ के लिए आसान है समीकरण


वहीं, केएल राहुल की अगुवाई वाली लखनऊ सुपर जाएंट्स (LSG) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के लिए प्लेऑफ में जगह बनाना आसान दिख रहा है. फिलहाल, लखनऊ सुपर जाएंट्स (LSG) 16 प्वॉइंट्स के साथ प्वॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर है. राजस्थान रॉयल्स (RR) अगर अपने बाकी बचे दोनों मैच जीतती है तो प्लेऑफ में पहुंच जाएगी. लेकिन 1 हार से टीम अगर-मगर की स्थिति में फंस सकती है. हालांकि, राजस्थान रॉयल्स (RR) का नेट रन रेट +0.228 का है जो बाकी टीमों से बेहतर है. कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) अगर अपने दोनों मैच जीत लेती है तब भी महज 14 प्वॉइंट्स तक पहुंच पाएगी. ऐसे में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को अन्य मैचों के रिजल्ट पर निर्भर रहना होगा.


ये भी पढ़ें-


IPL 2022: टीम का खराब रहा प्रदर्शन फिर भी KKR और दिल्ली ने इन स्टार खिलाड़ियों को नहीं दिया मौका, अकेले बाजी पलटने में हैं माहिर


CSK के फ्यूचर कैप्टन को लेकर सहवाग का बड़ा बयान, बताया- धोनी के बाद कौन होगा अगला कप्तान