IPL Eliminator 2022: इस सीजन हमने टीमों के कोच और खिलाड़ियों को अंपायर से उलझते देखा. लीग मैच में कई बार देखा गया कि जब खिलाड़ी अंपायर के फैसले से सहमत नहीं थे तो वह अंपायर से उलझे. बुधवार को ईडेन गार्डेन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और लखनऊ सुपर जॉइंट्स (LSG) के बीच एलिमिनेटर मैच भी ऐसा ही वाक्या देखने को मिला. इस मैच में जब अंपायर ने चमीरा की बॉल को नो बॉल करार दिया तो लखनऊ सुपर जॉइंट्स (LSG) के कप्तान केएल राहुल और क्रुणाल पांड्या फैसले से नाखुश दिखे.


यह वाक्या रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की इनिंग के 12वें ओवर का है. अंपायर के फैसले से नाखुश लखनऊ सुपर जॉइंट्स (LSG) के कप्तान केएल राहुल और क्रुणाल पांड्या अंपायर से उलझ गए.


अंपायर के नो बॉल देने से भड़के राहुल और पांड्या


दरअसल, चमीरा की इस बॉल को पहले स्कॉयर लेग अंपायर माइकल गॉफ ने नो बॉल करार दिया जिसके बाद साथी अंपायर जे मदनलाल ने भी नो बॉल का इशारा किया. जिसके बाद लखनऊ सुपर जॉइंट्स (LSG) के खिलाड़ी क्रुणाल पांड्या अंपायर के पास पहंच गए और फैसले पर आपत्ति जताई. पांड्या के बाद कप्तान केएल राहुल भी अंपायर के पास पहुंचे. इसके बाद अंपायर समेत दोनों खिलाड़ियों को बात करते देखा गया. इस दौरान अंपायर जे. मदनगोपाल ने दोनों खिलाड़ियों को नो बॉल करार देने की वजह बताई. साथ ही उन्होंने कहा कि बॉल की हाइट काफी थी, इस वजह से नो बॉल दिया गया है. अंपायर जे. मदनगोपाल ने कहा कि नो बॉल देने का फैसला लेग अंपायर का था.






कोच समेत डग आउट में नाखुश दिखे खिलाड़ी


इस दौरान स्क्रीन पर लखनऊ सुपर जॉइंट्स (LSG) के सपोर्ट स्टाफ और खिलाड़ियों को दिखाया गया. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि लखनऊ सुपर जॉइंट्स (LSG) के कोच एंडी फ्लॉवर और बाकी खिलाड़ी अंपायर के नो बॉल देने के फैसले से काफी निराश हैं. हालांकि, लखनऊ सुपर जॉइंट्स (LSG) के लिए चमीरा का यह नो बॉल महंगा साबित नहीं हुआ. इस फ्री हिट पर बल्लेबाज रन बनाने में नाकामयाब रहे. इससे पहले इस सीजन में दिल्ली कैपिटल्स (DC) के कप्तान ऋषभ पंत, शार्दुल ठाकुर और असिस्टेंट कोच प्रवीण आमरे मैच के दौरान अंपायर से उलझ गए थे. जिसके बाद असिस्टेंट कोच प्रवीण आमरे समेत दोनों खिलाड़ियों पर फाइन किया गया.


ये भी पढ़ें-


IPL Playoff 2022: कोहली के शॉट पर सौरव गांगुली और जय शाह ने दिया ऐसा रिएक्शन, फोटो सोशल मीडिया पर वायरल


LSG vs RCB Eliminator: लखनऊ को 14 रनों से हरा बैंगलोर ने दूसरे क्वालीफायर में बनाई जगह, राजस्थान से होगा अगला मुकाबला