कोलकाता नाइट राइडर्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मैच खेला जा रहा है. इसमें दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला किया. इस दौरान केकेआर की टीम पहले बैटिंग करने आई. लेकिन केकेआर की शुरुआत बहुत खराब रही. टीम ने 35 रनों के स्कोर पर 4 विकेट गंवा दिए. कोलकाता का पहला विकेट आरोन फिंच के रूप में गिरा. फिंच को चेतन सकारिया ने बोल्ड किया. दिलचस्प बात यह है कि फिंच को आउट होने से पहले जीवनदान भी मिला था.


टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी केकेआर के लिए फिंच और वेंकटेश अय्यर ओपनिंग करने आए. इस दौरान फिंच 7 गेंदों में 3 रन बनाकर आउट हुए. दरअसल दिल्ली के लिए दूसरा ओवर चेतन सकारिया कर रहे थे. इस ओवर की दूसरी गेंद पर फिंच कैच आउट होने से बच गए. उनका कैच दिल्ली के फील्डिर ने छोड़ दिया. लेकिन इसके बाद तीसरी गेंद पर चेतन ने फिंच को बोल्ड कर दिया. यह गेंद इतनी खतरनाक थी कि फिंच समझ ही नहीं पाए और गेंद स्टम्प्स में घुस गई. 


गौरतलब है कि फिंच के आउट होने के बाद वेंकटेश अय्यर भी सकारिया की गेंद का शिकार बने. वे 12 गेंदों में 6 रन बनाकर आउट हुए. जबकि इसके बाद डेब्यू मैच खेल रहे बाबा इंद्रजीत आउट हुए. उन्हें कुलदीप यादव ने आउट किया. इंद्रजीत 6 रनों के निजी स्कोर पर आउट हुए. वहीं सुनील नरेन खाता तक नहीं खोल सके. वे भी जीरो पर कुलदीप की गेंद का शिकार बने. इस तरह कोलकाता ने 35 रनों के स्कोर पर 4 विकेट गंवा दिए.


वीडियो देखने के लिए क्लिक करें


यह भी पढ़ें : KKR vs DC: केकेआर के लिए डेब्यू मैच खेल रहे बाबा इंद्रजीत और हर्षित राणा, जानें कैसा रहा है अब तक का प्रदर्शन


IPL 2022 : उमरान मलिक ही नहीं ये गेंदबाज़ भी डाल चुके हैं 150 से ज्यादा की रफ़्तार से गेंद, जानें कौन है भारत का सबसे फ़ास्ट बॉलर