Amitabh Bachchan Asked KBC Question on Tilak Varma: कौन बनेगा करोड़पति भारत का एक लोकप्रिय टीवी शो है. जिसमें कई कंटेस्टेंट्स सही जवाब देकर करोड़पति बन चुके हैं. कौन बनेगा करोड़पति 2024 का हालिया एपिसोड क्रिकेट फैंस के बीच चर्चा का विषय बन गया है. जिसमें उस क्रिकेटर के बारे में सवाल पूछा गया जिसे आईपीएल 2025 के लिए मुंबई इंडियंस ने रिटेन किया है. वह कोई और नहीं बल्कि तिलक वर्मा हैं. तिलक वर्मा से जुड़ा जो सवाल अमिताभ बच्चन ने अपने कंटेस्टेंट से पूछा वह 3.20 लाख रुपये का था.
अमिताभ बच्चन ने केबीसी में पूछा ये सवालकौन बनेगा करोड़पति 2024 के हालिया एपिसोड में क्रिकेट और ज्ञान का मेल देखने को मिला, जब होस्ट अमिताभ बच्चन ने नवंबर 2024 में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेली जाने वाली टी20 सीरीज से जुड़ा सवाल पूछा. सवाल 3.20 लाख रुपये का था और इसका सही जवाब देकर कंटेस्टेंट ने यह बड़ी रकम जीत ली.
सवाल था: "भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेली गई चार मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज में कौन सा खिलाड़ी लगातार दो शतक जड़ने में सफल रहा?" इसके चार विकल्प थे – रोहित शर्मा, शुभमन गिल, तिलक वर्मा और अभिषेक शर्मा. सही उत्तर था तिलक वर्मा.
तिलक वर्मा का नाम सुनते ही क्रिकेट प्रेमियों की यादें ताजा हो गईं. इस सीरीज में तिलक ने शानदार प्रदर्शन करते हुए भारत को 3-1 से जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी. तिलक वर्मा ने तीसरे और चौथे मैच में शतक जड़ा, जिससे भारतीय टीम की जीत सुनिश्चित हुई.
आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस की जर्सी में नजर आएंगे तिलक वर्मामुंबई इंडियंस ने तिलक वर्मा को आईपीएल 2025 के लिए 8 करोड़ रुपये में रिटेन किया है. तिलक वर्मा ने साल 2022 में आईपीएल में डेब्यू किया था. तब से लेकर अब तक तिलक मुंबई इंडियंस के लिए ही खेले हैं. तिलक वर्मा ने अब तक 38 आईपीएल मैच खेले हैं. इन 38 मैचों में तिलक वर्मा ने 146.32 की स्ट्राइक रेट से 1156 रन बनाए हैं. जिसमें 6 अर्धशतक भी शामिल हैं.
यह भी पढ़ें:IND vs AUS 3rd Test: एडिलेड के मुकाबले ब्रिसबेन में कैसी मिलेगी पिच? क्या टीम इंडिया कर पाएगी कमबैक