Jos buttler Viral Video: आज आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के सामने लखनऊ सुपर जाएंट्स की टीम है. दोनों टीमों के बीच मैच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जा रहा है. टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी केएल राहुल की अगुवाई वाली लखनऊ सुपर जाएंट्स ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 154 रनों का स्कोर बनाया. इस तरह राजस्थान रॉयल्स के सामने मैच जीतने के लिए 155 रनों का लक्ष्य है. खबर लिखे जाने तक राजस्थान रॉयल्स की टीम 14 ओवर में 3 विकेट पर 99 रन बना चुकी है.


जोस बटलर ने जड़ा 112 मीटर लंबा छक्का


बहरहाल, राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जाएंट्स मैच का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. दरअसल, राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ी जोस बटलर ने लखनऊ सुपर जाएंट्स के तेज गेंदबाज युद्धवीर सिंह चरक की गेंद पर 112 मीटर लंबा छक्का लगाया. लखनऊ सुपर जाएंट्स के लिए तेज गेंदबाज युद्धवीर सिंह चरक पारी का पांचवां ओवर डालने आए. इस ओवर की चौथी गेंद पर जोस बटलर ने 112 मीटर लंबा छक्का जड़ दिया. जोस बटलर के शॉट पर गेंदबाज के अलावा विपक्षी टीम के फील्डरों को भरोसा नहीं हुआ. वहीं, जोस बटलर के इस शॉट पर राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ी डगआउट में झूम उठे.






राजस्थान रॉयल्स प्वॉइंट्स टेबल में टॉप पर काबिज


वहीं, आईपीएल 2023 प्वॉइंट्स टेबल की बात करें तो संजू सैमसन की अगुवाई वाली राजस्थान रॉयल्स की टीम 8 प्वॉइंट्स के साथ टॉप पर काबिज है. जबकि इसके बाद लखनऊ सुपर जाएंट्स, चेन्नई सुपर किंग्स, गुजरात टाइटंस, पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस का नंबर पर हैं. लखनऊ सुपर जाएंट्स, चेन्नई सुपर किंग्स, गुजरात टाइटंस, पंजाब किंग्स क्रमशः दूसरे, तीसरें, चौथे और पांचवें नंबर पर काबिज है.


ये भी पढ़ें-


DC vs KKR: कई बदलाव के साथ उतरेगी दिल्ली! ऐसी हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग-11, जानें पिच रिपोर्ट और मैच प्रिडिक्शन


IPL 2023: बैंगलोर में दिल्ली कैपिटल्स टीम के कई सामान गायब, पुलिस ने मामला दर्ज कर तफ्तीश शुरू की