Jofra Archer, IPL 2023: मुंबई इंडियंस फैंस के लिए एक अच्छी खबर है. उनकी फेवरेट टीम के स्टार गेंदबाज जोफ्रा आर्चर अगले मुकाबले में उपलब्ध रहेंगे. वह बीती रात (25 अप्रैल) गुजरात टाइटंस के खिलाफ मुकाबले में मुंबई की प्लेइंग-11 से बाहर थे. उन्हें रेस्ट दिया गया था. अब वह 30 अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ होने वाले मैच के लिए पूरी तरह फिट हैं.


गुजरात के खिलाफ मैच में आर्चर को आराम देने का कारण उनकी हाल ही में हुई सर्जरी थी. दरअसल, IPL 2023 में मुंबई इंडियंस के पहले मैच में आर्चर खेले थे. इस मैच के दौरान उनके दाएं हाथ की कोहनी में कुछ समस्या हुई और फिर उन्हें एक बेहद छोटी सी सर्जरी से गुजरना पड़ा. वह मुंबई इंडियंस के लिए डेब्यू के बाद चार मैचों में गैर मौजूद रहे थे. इस दौरान वह बेल्जियम में अपनी सर्जरी करा रहे थे.


सर्जरी के बाद पंजाब किंग्स के खिलाफ की थी अच्छी गेंदबाजी
यह बेहद छोटी सर्जरी थी, जिसके लिए आर्चर को महज दो से चार हफ्ते रेस्ट की सलाह दी गई थी. इस सर्जरी से रिकवर होने के बाद वह पंजाब किंग्स के खिलाफ पिछले शनिवार हुए मुकाबले में नजर आए थे. यहां उन्होंने अच्छी गति से गेंदें भी फेंकी और विकेट भी चटकाए. गेंदबाजी के दौरान उन्हें कोई परेशानी होती नजर नहीं आई. हालांकि इसके बाद एहतियातन तौर पर आर्चर को गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच में रेस्ट दे दिया गया. अब यह खिलाड़ी अगले मुकाबले के लिए पूरी तरह से तैयार है.


25 महीनों में 6 बार सर्जरी
जोफ्रा आर्चर साल 2021 की शुरुआत से ही लगातार चोटिल रहे हैं. इन बीते 25 महीनों में उनकी 6 बार सर्जरी हो चुकी है. इंग्लैंड को पिछली एशेज सीरीज में उनकी काफी कमी खली थी. ठीक इसी तरह मुंबई इंडियंस को भी पिछले आईपीएल सीजन में इस स्टार तेज गेंदबाज की कमी बहुत भारी पड़ी थी.


यह भी पढ़ें...


Watch: SRH ने किया था ड्रॉप, अब जब उसी के खिलाफ जीते तो खूब झूमे वॉर्नर; सोशल मीडिया पर भी खूब आए रिएक्शन