BCCI on IPL Impact Player Rule: आईपीएल 2023 से इंडियन प्रीमियर लीग में एक नियम जुड़ा था, जिसका नाम 'इम्पैक्ट प्लेयर' नियम है. अब इस नियम को लेकर बीसीसीआई खुला रुख अपनाते हुए इसकी समीक्षा पर विचार कर रही है. बीसीसीआई सचिव जय शाह ने कहा है कि इस नियम को लेकर खिलाड़ियों, कोचों और विश्लेषकों की मिली-जुली प्रतिक्रिया के बाद इसे टी20 वर्ल्ड कप के बाद समीक्षा के लिए रखा जा सकता है.


'इम्पैक्ट प्लेयर' नियम की चर्चा क्यों हो रही है?
'टेस्ट केस' के तौर पर लाए गए 'इम्पैक्ट प्लेयर' नियम ने मौजूदा आईपीएल को काफी अफेक्ट किया है. अब तक इस सीजन में 8 बार टीमें 250 रन का आंकड़ा पार कर चुकी हैं. कई खिलाड़ियों, कोचों और विशेषज्ञों का मानना है कि यह नियम गेंदबाजों के लिए नुकसानदेह है, क्योंकि इससे टीमों को लंबी बल्लेबाजी लाइनअप उतारने का मौका मिलता है.


जय शाह ने क्या कहा?
जय शाह ने कहा कि इस पर अंतिम फैसला सभी संबंधित पक्षों के साथ बैठक के बाद किया जाएगा, जो शायद टी20 वर्ल्ड कप के बाद होगा. उन्होंने कहा, "अगर खिलाड़ियों को लगता है कि यह नियम ठीक नहीं है, तो हम इस पर बात करेंगे. फिलहाल, किसी ने भी कोई शिकायत नहीं की है. आईपीएल और वर्ल्ड कप के बाद हम बैठक कर के फैसला लेंगे. यह कोई स्थायी नियम नहीं है और न ही मैं यह कह रहा हूं कि हम इसे खत्म कर देंगे."


रोहित शर्मा ने भी रखी अपनी बात
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने इस बारे में कहा कि, "यह नियम ऑलराउंडरों के लिए नुकसानदेह है क्योंकि उन्हें कम गेंदबाजी करने का मौका मिलता है. हालांकि, यह नियम दो भारतीय खिलाड़ियों को अतिरिक्त खेलने का मौका देता है, जो सकारात्मक पहलू है."


क्या है 'इम्पैक्ट प्लेयर' नियम?
इम्पैक्ट प्लेयर नियम के अनुसार, टॉस के बाद, प्रत्येक टीम को अपने प्लेइंग इलेवन के अलावा अधिकतम पांच सब्स्टीट्यूट खिलाड़ियों का नाम देने की अनुमति है. खेल के दौरान किसी भी समय, उनमें से एक - जिसे इम्पैक्ट प्लेयर कहा जाता है - प्लेइंग इलेवन के किसी सदस्य की जगह ले सकता है.


यह भी पढ़ें:


IPL 2024 RCB Playoff Scenarios: पंजाब का टूटा प्लेऑफ का सपना, बेंगलुरु की उम्मीदें बरकरार! जानिए क्वालिफाई करने का गणित