Virat Kohli & Preity Zinta: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू ने पंजाब किंग्स को 60 रनों के बड़े अंतर से हराया. वहीं, इस हार के बाद पंजाब किंग्स प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई है. मुंबई इंडियंस के बाद पंजाब किंग्स प्लेऑफ की रेस से बाहर होने वाली दूसरी टीम है. पहले बल्लेबाजी करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 241 रनों का स्कोर बनाया. विराट कोहली ने 47 गेंदों पर 92 रनों की तूफानी पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में 7 चौके और 6 छक्के जड़े. इस शानदार पारी के लिए विराट कोहली को प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड से नवाजा गया.


सोशल मीडिया पर वायरल हुआ फोटो...


वहीं, पंजाब किंग्स की हार के बाद मालकिन प्रीति जिंटा बेहद उदास दिखीं. इस मैच के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू के खिलाड़ी विराट कोहली और प्रीति जिंटा मिले. मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि इस दौरान विराट कोहली ने प्रीति जिंटा से सॉरी कहा, जिसके बाद पंजाब किंग्स की मालकिन के चेहरे पर हंसी आ गई. सोशल मीडिया पर विराट कोहली और प्रीति जिंटा की तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं. इसके अलावा सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.






रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू प्लेऑफ की रेस में बरकरार


बताते चलें कि पहले बल्लेबाजी करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 241 रनों का स्कोर बनाया. विराट कोहली ने 47 गेंदों पर 92 रनों का योगदान दिया. इसके जवाब में पंजाब किंग्स 17 ओवर में महज 181 रनों पर सिमट गई. इस तरह पंजाब किंग्स को 60 रनों के बड़े अंतर से हार का सामना करना पड़ा. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू के खिलाफ हार के बाद पंजाब किंग्स प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई है. वहीं, फाफ डु प्लेसिस की अगुवाई वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू ने अपनी प्लेऑफ उम्मीदों को जिंदा रखा है.


ये भी पढ़ें-


Sanjiv Goenka Profile: केएल राहुल से उलझने वाले LSG के मालिक संजीव गोयनका की कितनी है नेट वर्थ? जानें उनके बारे में सबकुछ