गुरुवार देर रात खेले गए रोमांचक मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने कोलकाता नाइट राइडर्स को चार विकेट से हरा दिया. यह इस सीजन में दिल्ली कैपिटल्स की पहली जीत थी. खास बात यह रही कि इस सीजन में अपना पहला मुकाबला खेल रहे इशांत शर्मा ने दिल्ली कैपिटल्स को जीत दिलाने में बेहद ही अहम भूमिका निभाई. इशांत ने शानदार गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में महज 19 रन खर्च करके दो विकेट हासिल किए. प्लेयर ऑफ द मैच चुने जाने के बाद इशांत शर्मा ने अपनी कामयाबी का राज खोला है.


दिल्ली कैपिटल्स को जीत दिलाने के लिए इशांत शर्मा ने खास प्लान बनाया था. प्लेयर ऑफ द मैच चुने जाने के बाद इशांत शर्मा ने कहा, ''मैं अपने मौके का इंतजार कर रहा था. मैंने तय कर लिया था कि चाहे मुझे जब भी मौका मिले, लेकिन मैं टीम को जीत जरूर दिलाकर रहूंगा.''


इशांत शर्मा से खास प्लान के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ''यह पूरी तरह से निर्भर करता है कि आपने किस तरह की तैयारी की है. ऐसे मौके होते हैं जब आप अपने प्लान पर काम करना चाहते हैं. टीम में लकी चार्म जैसा कुछ नहीं होता. हम यहां से हर मैच में जीत दर्ज करना चाहते हैं. हमें उम्मीद है कि हमें जीत जरूर मिलेगी और हम ना सिर्फ प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई करेंगे बल्कि टूर्नामेंट भी अपने नाम करने में कामयाब रहेंगे.


दिल्ली कैपिटल्स को मिली पहली जीत


बता दें कि दिल्ली कैपिटल्स ने केकेआर के खिलाफ खेले गए मुकाबले में बेहद शानदार गेंदबाजी की. केकेआर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 127 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. दिल्ली कैपिटल्स के लिए छोटा लक्ष्य होने के बावजूद जीत आसान नहीं रही और वह बेमुश्किल चार विकेट से ही जीत दर्ज पाई.


हालांकि यह टूर्नामेंट में दिल्ली कैपिटल्स की पहली जीत है. इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स ने लगातार पांच मुकाबले गंवाए हैं. दिल्ली कैपिटल्स इस जीत के बाद खुद को प्लेऑफ की रेस में बनाए रखने में कामयाब हो गई है.