Ishan Kishan Out, LSG vs MI: वानखेड़े में खेले जा रहे आईपीएल 2022 के 37वें मुकाबले में भी मुंबई इंडियंस के सलामी बल्लेबाज़ ईशान किशन का बल्ला खामोश रहा. वह 20 गेंदों में सिर्फ 8 रन ही बना सके. हालांकि, वह बेहद अजीब तरीके से आउट हुए. ईशान के आउट होने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. 

ऐसे आउट हुए ईशान किशन

मुंबई ने सात ओवर तक कोई विकेट नहीं दिया था. ऐसे में लखनऊ के कप्तान केएल राहुल ने आठवें ओवर में गेंद रवि बिश्नोई को सौंपी. बिश्नोई ने पहली ही गेंद अपने पाले में पटकी, वैसे तो यह बॉल सिक्स वाली थी, लेकिन कुछ ज्यादा वाइड होने की वजह से किशन बैट सिर्फ बॉल की लाइन में ही ले जा सके. बॉल उनके बैट से लगकर विकेटकीपर डिकॉक के जूते पर गिरी और फिर स्लिप में खड़े जेसन होल्डर ने कैच कर लिया. 

पहले किसी को नहीं लगा कि यह आउट है, लेकिन जब डिकॉक और होल्डर ने जोरदार अपील की तो फैसले के लिए तीसरे अंपायर का रुख किया गया. टीवी रिप्ले में पता चला कि बॉल जमीन पर टिप नहीं खाई थी बल्कि डिकॉक के जूते पर गिरी थी. ऐसे में ईशान को आउट दिया गया. 

देखें वीडियो

केएल राहुल ने जड़ा शतक

लखनऊ सुपर जायंट्स ने पहले खेलने के बाद 20 ओवर में 6 विकेट पर 168 रन बनाए. लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए केएल राहुल अकेले डटे रहे. उन्होंने 62 गेंदों में नाबाद 103 रनों की पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 12 चौके और 4 छक्के निकले. यह केएल राहुल का आईपीएल में चौथा शतक है. वह ऐसा करने वाले दूसरे भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं. अब तक आईपीएल में विराट कोहली 5 शतक लगाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी हैं.

यह भी पढ़ें- 

LSG vs MI: मुंबई के खिलाफ केएल राहुल ने रचा इतिहास, IPL में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले दूसरे भारतीय बने

LSG vs MI: पोलार्ड ने लिया विकेट तो खुशी से झूम उठीं नीता अंबानी, सोशल मीडिया पर वायरल हुए रिएक्शन