IPL RCB vs PBKS: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 34वें मुकाबले में आज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) का सामना पंजाब किंग्स से होना है. मैच शुरू होने ही वाला था तभी बारिश आ गई और इसी कारण समय पर टॉस नहीं हो सका. हालांकि फैंस को मायूस होने की जरूरत नहीं है क्योंकि एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में जहां यह मैच होने वाला है, वहां के ड्रेनेज सिस्टम पूरी दुनिया में सबसे शानदार है.

फैंस के लिए सुकून की खबर टॉस का टाइम शाम 7 बजे होता है और 7.30 बजे से मैच शुरू हो जाता है, लेकिन आज ऐसा नहीं हो पाया. टॉस के समय बारिश जारी रही और मैदान कवर्स से ढका हुआ है. हालांकि फैंस को सुकून देने वाली खबर ये है कि बारिश के थमते ही अगले 10 मिनट के भीतर टॉस हो जाएगी और 20 मिनट तक खेल शुरू हो सकता है.

कुछ ही मिनटों सूख जाएगा पूरा ग्राउंड

पिछले कुछ दिनों से यहां रात में 2 से 3 घंटे तक बारिश हो रही है इसलिए उम्मीद है कि मैच जल्द ही शुरू होगा. यह भी माना जा रहा है कि यह मैच कम ओवरों का हो. अगर 10:54 बजे तक ग्राउंड खेलने लायक रहा तो 5-5 ओवरों का मैच हो सकता है. सोशल मीडिया पर चिन्नास्वामी स्टेडियम का पावरफुल ड्रेनेज सिस्टम दिखाया जा रहा है. वीडियो में नजर आ रहा है कि कुछ ही मिनटों में मैदान में जमा हुआ पानी बाहर निकालकर मैदान सूखा दिया जाता है.

पिछले पांच मैचों में RCB ने PBKS को तीन बार हराया

RCB और पीबीकेएस (PBKS) अंक तालिका में 8-8 अंकों के साथ टॉप-4 में मौजूद हैं. दोनों ही टीमों ने छह मुकाबलों में चार बार जीत दर्ज करके अच्छी फॉर्म का प्रदर्शन किया है. इन दोनों टीमों के बीच अब तक 33 मैच हुए हैं, जिसमें पंजाब किंग्स ने 17 और आरसीबी ने 16 मैच जीते हैं. पिछले पांच मैचों में आरसीबी ने पंजाब किंग्स पर तीन बार जीत हासिल की है. यहां तक कि आरसीबी ने पंजाब किंग्स के खिलाफ पिछले तीनों मुकाबले जीते हैं.