KL Rahul Daughter Name: टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल ने आज अपनी बेटी के नाम का एलान किया. हालांकि, राहुल की बेटी का जन्म पिछले महीने 24 मार्च को हुआ था, लेकिन राहुल ने दुनिया से अपनी बेटी का नाम आज यानी शुक्रवार को बताया. ऐसे में कुछ फैंस यह जानना चाह रहे हैं कि आखिर राहुल ने आज का दिन ही क्यों चुना. आपको बता दें कि इसके पीछे एक खास कारण है.
सबसे पहले आपको बता दें कि केएल राहुल और अथिया शेट्टी ने अपनी बेटी का नाम ‘इवारा’ रखा है. आज केएल राहुल का जन्मदिन है. इसी वजह से राहुल ने अपने जन्मदिन के मौके पर बेटी के नाम का एलान किया है. राहुल ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें केएल राहुल अपनी बेटी इवारा को गोद में लिए हुए हैं और वाइफ अथिया बच्ची की तरफ देख रही हैं.
पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, 'हमारी बच्ची, हमारा सबकुछ. इवारा - ईश्वर का उपहार.' बता दें कि इवारा का मतलब हुआ ईश्वर का गिफ्ट. केएल राहुल और एक्ट्रेस अथिया शेट्टी 23 जनवरी, 2023 को शादी के बंधन में बंधे थे. उनकी बच्ची का जन्म 24 मार्च 2025 को हुआ था.
फैंस को केएल राहुल की बेटी का नाम काफी पसंद आया है. फैंस के बीच इवारा का मतलब भी काफी खोजा जा रहा है. हालांकि, राहुल ने खुद ही अपनी बेटी का नाम और उसका मतलब यानी मायने बताया है.
बता दें कि केएल राहुल आईपीएल 2025 में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेल रहे हैं. इस सीजन अभी तक राहुल का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है. राहुल ने आईपीएल 2025 के 5 मैचों में 238 रन बनाए हैं. उन्होंने इस दौरान दो अर्धशतक लगाए हैं.