Hardik Pandya Record Royal Challengers Bangalore vs Gujarat Titans IPL 2022: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने गुजरात टाइटंस को 8 विकेट से हराया. इस मुकाबले में हार्दिक पांड्या ने 62 रनों की नाबाद पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 3 छक्के जड़े. हार्दिक ने इस पारी की मदद से एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. उन्होंने महेंद्र सिंह धोनी और कायरन पोलार्ड से जुड़ी एक खास लिस्ट में जगह बनाई है. हार्दिक आईपीएल के 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं. 


आईपीएल के 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के मारने का रिकॉर्ड महेंद्र सिंह धोनी के नाम दर्ज है. धोनी ने आखिरी ओवर में अब तक 52 छक्के लगाए हैं. जबकि कायरन पोलार्ड इस मामले में दूसरे स्थान पर हैं. उन्होंने 33 छक्के जड़े हैं. रविंद्र जडेजा इस मामले में तीसरे स्थान पर हैं. जडेजा ने आखिरी ओवर में 26 छक्के लगाए हैं. इस मामले में हार्दिक, रोहित शर्मा को पीछे छोड़कर चौथे स्थान पर आ गए हैं. हार्दिक ने 25 और रोहित ने 23 छक्के लगाए हैं.


गौरतलब है कि गुजरात ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 168 रन बनाए. इस दौरान हार्दिक ने 47 गेंदों का सामना करते हुए 62 रन बनाए. इसके जवाब में बैंगलोर ने 18.4 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान पर मैच जीत लिया. आरसीबी के लिए विराट कोहली ने दमदार पारी खेली. उन्होंने 54 गेंदों का सामना करते हुए 73 रन बनाए. जबकि ग्लेन मैक्सवेल ने नाबाद 40 रन बनाए. उन्होंने 18 गेंदों का सामना करते हुए 5 चौके और 2 छक्के लगाएं.


आईपीएल के 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के -



  • 52 - धोनी

  • 33 - पोलार्ड

  • 26 - जडेजा

  • 25 - हार्दिक

  • 23 - रोहित


यह भी पढ़ें : RCB vs GT: बैंगलोर ने गुजरात को चटाई धूल, 'चेज मास्टर' कोहली ने खेली 73 रनों की मैच विनिंग पारी


RCB vs GT: 'करो या मरो' के मुकाबले में चला किंग कोहली का बल्ला, बैंगलोर के लिए 7000 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बने