IPL-15: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 में बीती रात हुए मुकाबले के बाद पॉइंट्स टेबल में एक टीम के स्थान में बदलाव हुआ है. लखनऊ सुपर जायंट्स ने पंजाब किंग्स को 20 रन से हराकर पॉइंट्स टेबल में तीसरा स्थान पा लिया है. इससे पहले वह चौथे स्थान पर थी. बाकी टीमों के स्थान में कोई बदलाव नहीं हुआ है.

पॉइंट्स टेबल में गुजरात की टीम टॉप पर बरकरार है. इस टीम ने IPL 2022 में अब तक महज एक मैच गंवाया है. टीम के खाते में 7 जीत के साथ 14 अंक है. यह टीम प्लेऑफ की दौड़ में सबसे आगे चल रही है. पॉइंट्स टेबल में गुजरात के बाद राजस्थान का नंबर आता है. वह 12 अंक के साथ दूसरे स्थान पर काबिज है.

IPL 2022 पॉइंट्स टेबल:

क्रमांक टीम मैच खेले जीते हारे नेट रन रेट पॉइंट्स
1 GT 8 7 1 0.371 14
2 RR 8 6 2 0.561 12
3 LSG 9 6 3 0.408 12
4 SRH 8 5 3 0.600 10
5 RCB 9 5 4 -0.572 10
6 DC 8 4 4 0.695 8
7 PBKS 9 4 5 -0.470 8
8 KKR 9 3 6 -0.006 6
9 CSK 8 2 6 -0.538 4
10 MI 8 0 8 -1.000 0

यह भी पढ़ें..

Punjab Kings: शिखर धवन ने शराब को लेकर बनाया एक मजेदार वीडियो, देखकर नहीं रोक पाएंगे हंसी

GT vs SRH: उमरान मलिक की आग उगलती गेंदों पर कैसे बोल्ड हो गए गुजरात टाइटंस के चार बल्लेबाज? देखें वीडियो