IPL 2022 Mega Auction: IPL मेगा ऑक्शन का आज दूसरा दिन है. दोपहर 12 बजे से नीलामी शुरू होगी. पहले दिन 600 खिलाड़ियों में से 97 खिलाड़ियों की बोली लग चुकी है. आज 503 खिलाड़ियों की किस्मत दांव पर होगी. वैसे पहले ही दिन सभी फ्रेंजाइजी ने खिलाड़ियों पर जमकर पैसा लूटाया है. इनके पर्स काफी हद तक खाली हो चुके हैं. ऐसे में बाकी खिलाड़ियों को खरीदने के लिए इनके पास कितना पैसा बचा है और इन्हें कितने खिलाड़ियों को खरीदने की जरुरत है? पूरा लेखा-जोखा यहां पढ़ें..


क्या हुआ पहले दिन?
मेगा ऑक्शन के पहले दिन 97 खिलाड़ियों की बोली लगी. इनमें 74 खिलाड़ी बिके. 10 खिलाड़ियों को 10 करोड़ से ज्यादा दाम मिले. वहीं, 23 खिलाड़ियों को कोई खरीदार नहीं मिला. IPL में नहीं बिकने वाले खिलाड़ियों में सुरेश रैना, स्टीव स्मिथ, रिद्धिमान साहा, सैम बिलिंग्स, डेविड मिलर और अमित मिश्रा जैसे दिग्गज खिलाड़ी शामिल हैं.


दूसरे दिन कैसे होगी नीलामी?
नीलामी के लिए 503 खिलाड़ी बचे हुए हैं. इनके साथ ही IPL फ्रेंचाइजी की मांग पर पहले दिन नहीं बिकने वाले खिलाड़ियों में से भी कुछ नाम दूसरे दिन शामिल किए जा सकते हैं. नीलामी की शुरुआत में पहले से तय 64 खिलाड़ियों (161 में से 97 पर बोलियां लग चुकी हैं) पर बोली लगाई जाएगी. इसके बाद बचे हुए नामों में IPL की सभी फ्रेंचाइजी द्वारा सौंपी गई लिस्ट में शामिल नामों पर ही बोली लगाई जाएगी. यानी आखिरी के 439 खिलाड़ियों में से केवल उन्हीं पर बोली लगेगी, जिनका नाम फ्रेंचाइजी की लिस्ट में शामिल होगा. हर फ्रेंचाइजी ने आज सुबह 9 बजे 20-20 खिलाड़ियों की ऐसी लिस्ट IPL ऑक्शन कमिटी को सौंप दी है.


किस टीम के पास बचा है कितना पैसा?
हर फ्रेंचाइजी के पास अपनी पूरी टीम के लिए 90-90 करोड़ रुपये थे. इनमें से इन फ्रेंचाइजी ने अपने खिलाड़ियों को रिटेन करने में काफी पैसे पहले ही खर्च कर दिए थे. मेगा ऑक्शन से पहले IPL की पुरानी आठ फ्रेंचाइजी ने 27 खिलाड़ियों को रिटेन किया. वहीं, दो नई फ्रेंचाइजी ने 3-3 खिलाड़ियों को अपने पाले में लिया. यानी 33 खिलाड़ी पहले ही खरीदे जा चुके थे. इन 33 खिलाड़ियों पर कुल 338 करोड़ खर्च किए गए. 10 फ्रेंचाइजी के पास कुल 561 करोड़ रुपये बाकी थे. पहले दिन की नीलामी में कुल 388 करोड़ रुपये से 74 खिलाड़ी खरीदे गए. यानी अब इन फ्रेंचाइजी के पास अब 173 करोड़ रुपये बचे हैं. जबकि हर टीम को अपने साथ कम से कम 18 खिलाड़ी जोड़ने हैं.



  • दिल्ली कैपिटल्स: दिल्ली ने 90 करोड़ में से 42.5 करोड़ में 4 खिलाड़ी रिटेन किए थे. वह नीलामी में 47.5 करोड़ रुपये के साथ उतरी थी. पहले दिन उसने 31 करोड़ खर्च किए. अब इस टीम के पास 16.5 करोड़ बाकी है. टीम की स्क्वॉड में 11 खिलाड़ी हो चुके हैं. इस फ्रेंचाइजी को अब कम से कम 7 खिलाड़ी और खरीदने हैं.

  • मुंबई इंडियंस: मुंबई फ्रेंचाइजी ने 90 करोड़ में से 42 करोड़ रुपये रिटेन खिलाड़ियों पर खर्च कर दिए थे. ऑक्शन में वह 48 करोड़ रुपये के साथ उतरी थी. पहले दिन मुंबई ने 4 खिलाड़ियों पर 20.15 करोड़ खर्च किए. टीम के पास अब 27.85 करोड़ रुपये बाकी है. 

  • चेन्नई सुपर किंग्स: चेन्नई ने 90 करोड़ में से 42 करोड़ रिटेन खिलाड़ियों पर खर्च किए. यह 48 करोड़ रुपये के साथ नीलामी में उतरी थी. पहले दिन 27.55 करोड़ खर्च हुए. फ्रेंचाइजी के पास दूसरे दिन के लिए 20.45 करोड़ बचे हैं.

  • कोलकाता नाइट राइडर्स: कोलकाता ने भी 42 करोड़ रिटेन खिलाड़ियों पर खर्च किए. 48 करोड़ रुपये के साथ यह फ्रेंचाइजी नीलामी में उतरी. पहले दिन 35.35 करोड़ खर्च किए. पर्स में 12.65 करोड़ बचे.

  • गुजरात टाइटन्स: गुजरात ने 38 करोड़ रिटेन खिलाड़ियों पर खर्च किए. 52 करोड़ रुपये के साथ नीलामी में उतरी इस टीम ने पहले दिन 33.15 करोड़ खर्च किए. पर्स में 18.85 करोड़ बचे.

  • रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर: RCB ने 33 करोड़ रिटेन में खर्च किए. टीम ने नीलामी के पहले दिन 47.25 करोड़ खर्च किए. अब इनके बास 9.25 करोड़ रुपये बचे हैं.

  • लखनऊ सुपरजायंट्स: लखनऊ 59 करोड़ रुपये के साथ नीलामी में उतरी थी. पहले दिन फ्रेंचाइजी ने 52.1 करोड़ रुपये खर्च कर दिए. अब इनके पास महज 6.9 करोड़ रुपये ही बचे हैं. 

  • राजस्थान रॉयल्स: राजस्थान रॉयल्स 62 करोड़ रुपये के साथ ऑक्शन में आई थी. फ्रेंचाइजी ने पहले दिन 49.85 करोड़ खर्च किए. अब इनके पास 12.15 करोड़ बचे हैं.

  • सनराइजर्स हैदराबाद: सनराइजर्स हैदराबादा ने पहले दिन 47.85 करोड़ खर्च किए. अब इनके पास 20.15 करोड़ बाकी हैं.

  • पंजाब किंग्स: पंजाब किंग्स ने नीलामी के पहले दिन 43.35 करोड़ खर्च किए. इनके पर्स में अब 28.65 करोड़ बाकी हैं.


यह भी पढ़ें..


IPL Auction 2022 Live Updates: पहले दिन बिके 74 खिलाड़ी, 23 खिलाड़ियों को नहीं मिले खरीदार; कल 12 बजे फिर शुरू होगा मेगा ऑक्शन


IPL Auction 2022: CSK से लेकर LSG तक, पहले दिन की नीलामी के बाद ऐसी दिखती हैं सभी 10 टीमें, जानें किसने किसे खरीदा