इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन में मंगलवार को दिल्ली कैपिटल्स पहली बार आईपीएल में फाइनल खेलने के लिए उतरेगी. दिल्ली की टक्कर चार बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस के साथ है. लेकिन दिल्ली के कोच रिकी पोंटिंग ने मुंबई इंडियंस को चेतावनी दी है कि उनकी टीम का इस सीजन में बेस्ट परफॉर्मेंस आना अभी बाकी है.


दिल्ली की टीम को इस सीजन में मुंबई इंडियंस ने तीन बार हराया है. दिल्ली के कोच रिकी पोंटिंग मानते हैं कि तीन मुकाबले हार जाने के बावजूद कैपिटल्स में पहली बार खिताब अपने नाम कर सकती है.


पोंटिंग ने कहा, ''मुझे बहुत ज्यादा उम्मीदें हैं. हमारी टीम बहुत अच्छी है. हमारी शुरुआत भी अच्छी रही है. सीजन के बीच में कुछ चीजें गड़बड़ हुई थीं, लेकिन पिछले तीन में से दो मैचों में हमने अच्छा खेल दिखाया है और मुझे उम्मीद है कि फाइनल में हम मुंबई को हरा पाएंगे.''


निराश हुए थे पोंटिंग


पोंटिंग मानते हैं दिल्ली की टीम के लिए 13वां सीजन अच्छा रहा है. पोटिंग ने कहा, ''पीछे देखते हैं तो यह हमारे लिए अच्छा सीजन रहा है. हम अब तक एक भी खिताब अपने नाम नहीं किया है. लेकिन अब हम यहां जीत के लिए आए हैं. हम फाइनल मैच में अपना बेस्ट जरूर देंगे.''


मिड सीजन में टीम का प्रदर्शन खराब होने की वजह से दिल्ली के कोच निराश हुए. उन्होंने कहा, ''सीजन के बीच में हमारी टीम लड़खड़ा गई, लेकिन फिर भी हम दूसरे स्थान पर रहने में कामयाब हुए. अच्छा परफॉर्म नहीं कर पाने से निराशा होती है. लेकिन हमने अच्छी क्रिकेट खेली है और हमने शानदार वापसी की. आरसीबी और हैदराबाद के खिलाफ हमने दो बेहद ही जरूरी मैच में जीत दर्ज की.''


IPL 2020 Final: रोहित शर्मा का दावा, इस वजह से दिल्ली कैपिटल्स पर भारी पड़ेगी मुंबई इंडियंस


IPL 2020: दिल्ली पर भारी है मुंबई इंडियंस का पलड़ा, जानिए कैसे होगी दोनों टीमों की Playing XI