IPL 2025: पहले ही ओवर में फिल साल्ट का विकेट गिरने के बाद विराट कोहली ने देवदत्त पाडिक्कल के साथ मिलकर 91 रनों की साझेदारी की, इसके बाद उन्होंने कप्तान रजत पाटीदार के साथ 48 रन जोड़े. विराट कोहली ने 42 गेंदों में 2 छक्के और 8 चौकों की मदद से 67 रन बनाए. विराट कोहली ने इस बीच अपने टी20 करियर में 13000 रन भी पूरे किए, वह ऐसा करने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं.
विराट कोहली के अब 13050 रन हो गए हैं. मैच से पहले उन्होंने 13 हजार रन पूरे करने के लिए 17 रन चाहिए थे. ये कोहली का 403वां टी20 मुकाबला है. विराट ने दिल्ली, भारतीय क्रिकेट टीम और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए टी20 गेम खेले हैं. 2024 वर्ल्ड कप के बाद वह अंतर्राष्ट्रीय टी20 फॉर्मेट से सन्यास ले चुके हैं.
सालों तक कोई नहीं तोड़ पाएगा विराट कोहली का ये रिकॉर्ड
विराट कोहली टी20 में 13000 रन बनाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी हैं. जबकि दूसरे नंबर पर मौजूद रोहित शर्मा अभी काफी पीछे हैं, वह भी इस फॉर्मेट से अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सन्यास ले चुके हैं. रोहित शर्मा के अभी 11851 रन हैं, वह अभी 12 हजार रन भी पूरे नहीं कर पाए हैं. लिस्ट में तीसरे नंबर पर शिखर धवन हैं, और वह तो आईपीएल से भी सन्यास ले चुके हैं. इनके आलावा कोई अन्य भारतीय बल्लेबाज 10 हजार रन भी पूरे नहीं कर पाया है. इसका मतलब ये साफ़ है कि विराट कोहली इस रिकॉर्ड पर सालों तक अपना कब्ज़ा रखेंगे.
सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दुनिया के 5वें बल्लेबाज हैं विराट कोहली
विराट कोहली दुनिया के 5वें बल्लेबाज हैं, जिन्होंने टी20 में 13 हजार रन पूरे किए. लिस्ट में पहले नंबर पर क्रिस गेल हैं, जिनके नाम 14562 रन हैं. वह एकमात्र बल्लेबाज हैं, जिन्होंने 14 हजार रन बनाए हैं. दूसरे नंबर पर एलेक्स हेल्स (13610), तीसरे नंबर पर शोएब मलिक (13557) और चौथे नंबर पर किरॉन पोलार्ड (13537) हैं.