IPL 2025: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु इस सीजन खिताब जीतने की प्रबल दावेदार है. रजत पाटीदार की कप्तानी वाली ये टीम प्लेऑफ में क्वालीफाई कर चुकी है. अब टीम की निगाहें लीग स्टेज के सफर को टॉप 2 में रहकर खत्म करने पर है. इस बीच टीम ने 'पिकलबॉल' खेला. विराट कोहली और अनुष्का शर्मा एक ही टीम में थे. आरसीबी ने इसकी फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की.
विराट और अनुष्का ने इस खेल को खूब एन्जॉय किया. फोटो में आप दोनों को जीतने पर खुश होते हुए देख सकते हो. उनके सामने शायद दिनेश कार्तिक और उनकी पत्नी दीपिका खेल रही थी. आरसीबी ने उनकी फोटो भी शेयर की. दिनेश की पत्नी दीपिका पल्लीकल एक प्रोफेशनल स्क्वाश प्लेयर हैं. दिनेश अभी आरसीबी टीम में बल्लेबाजी कोच हैं. आरसीबी टीम के अन्य प्लेयर्स ने भी ये खेल खेला.
विराट कोहली ने 12 मई को अनुष्का शर्मा के साथ मुंबई से दिल्ली की फ्लाइट पकड़ी, इसी दौरान उन्होंने अपने टेस्ट रिटायरमेंट की घोषणा की थी. दिल्ली से ये जोड़ी सीधे वृन्दावन पहुंची, जहां उन्होंने प्रेमानंद महाराज जी से मुलाकात की. इसके बाद दोनों मुंबई पहुंचे और फिर साथ में बेंगलुरु पहुंचकर आरसीबी टीम में जुड़ गए.
टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट के बाद विराट कोहली का पहला मैच 17 मई को आयोजित था, लेकिन बारिश के कारण एक गेंद का खेल भी नहीं हो पाया. आरसीबी ने अभी तक खेले 12 मैचों में से 8 में जीत दर्ज की है और सिर्फ 3 में उसे हार मिली है. 17 अंकों के साथ आरसीबी अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है.
RCB के अगले मैच
आरसीबी का अगला मैच 23 मई को सनराइजर्स हैदराबाद के साथ है. ये मैच लखनऊ में खेला जाएगा लेकिन पहले मैच ये मैच बेंगलुरु में होना था. बारिश की संभावनाओं के बीच इस मैच का वेन्यू आखिरी समय पर बदला गया. इसके बाद लीग स्टेज में टीम का अंतिम मैच भी लखनऊ में होगा, ये मैच एलएसजी के खिलाफ 27 मई को खेला जाएगा.