RCB vs PBKS Final Prediction: इंडियन प्रीमियर लीग की शुरुआत साल 2008 में हुई थी, पिछले 17 सीजनों में कुल सात अलग-अलग टीम चैंपियन बन चुकी हैं. 2025 का फाइनल (IPL Final 2025) बहुत खास रहने वाला है, क्योंकि इस बार लीग को अपनी आठवीं चैंपियन टीम मिलने वाली है. 3 जून यानी आज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स अपनी-अपनी पहली IPL ट्रॉफी के लिए भिड़ेंगी. ये दोनों टीम पॉइंट्स टेबल के टॉप-2 में रही थीं, इसलिए विजेता की भविष्यवाणी करना बहुत कठिन है, लेकिन यहां आप आंकड़ों को देखकर खुद तय कीजिए कि किस टीम की जीत की उम्मीद ज्यादा है.
हेड-टू-हेड रिकॉर्ड
आईपीएल में बेंगलुरु और पंजाब के बीच अब तक 36 मैच खेले गए हैं, इनमें दोनों टीम 18-18 बार विजयी रही हैं. पंजाब किंग्स के खिलाफ खेले गए मैच में RCB का सर्वोच्च स्कोर 241 रन है, जो उसने पिछले साल बनाया था. दूसरी ओर बेंगलुरु के खिलाफ मैच में पंजाब टीम का सर्वोच्च स्कोर 232 रन है, जो उसने 2011 में बनाया था.
पिछले 5 मुकाबलों की बात करें तो RCB पूरी तरह पंजाब किंग्स पर हावी रही है. पिछले 5 मैचों में चार बार आरसीबी को जीत मिली है. मौजूदा सीजन में भी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का पलड़ा भारी रहा है क्योंकि उसने 3 मैचों में दो बार पंजाब को हराया है. नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर अभी तक बेंगलुरु और पंजाब सिर्फ एक बार आमने-सामने आए हैं, 2021 में हुई उस भिड़ंत में पंजाब 4 विकेट से विजयी रही थी.
अहमदाबाद के आंकड़ों ने बढ़ाई RCB की मुश्किल
आरसीबी ने अब तक अहमदाबाद ने कुल 6 मैच खेले हैं, जिनमें उसे तीन जीत और 3 बार शिकस्त झेलनी पड़ी है. अहमदाबाद में पिछले 4 मैचों में बेंगलुरु का रिकॉर्ड बहुत खराब रहा है, क्योंकि इस मैदान पर बेंगलुरु को पिछले चार मैचों में 3 हार झेलनी पड़ी हैं. आईपीएल 2025 में अभी तक RCB का अहमदाबाद में कोई मैच नहीं हुआ है.
दूसरी ओर अहमदाबाद में पंजाब किंग्स के रिकॉर्ड पर नजर डालें तो उसने यहां IPL में कुल 7 मैच खेले हैं. नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर पंजाब किंग्स का रिकॉर्ड काफी बढ़िया रहा है क्योंकि अब तक यहां खेले 7 मैचों में उसे 5 बार जीत मिली है. पंजाब किंग्स ने यहां पिछले पांच में से 4 मैच जीते हैं और वो यहां पिछले 3 मैचों में हारी नहीं है. आईपीएल 2025 में पंजाब ने नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर अपने दोनों मैच जीते.
यह भी पढ़ें: