RCB vs PBKS Final: आज IPL 2025 का खिताबी मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स के बीच खेला जाएगा. नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में होने वाला ये मैच शाम को 7:30 बजे से शुरू होगा. दोनों टीमों के फैंस अपनी-अपनी टीमों के लिए प्रार्थना कर रहे हैं. कहीं विराट कोहली की आरती की जा रही है तो कहीं उनकी फोटो रखकर मंदिर में भगवान से टीम की जीत की प्रार्थना हो रही है. ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, श्रेयस अय्यर का भी एक मीम जमकर वायरल हो रहा है.

आरसीबी की बात करें तो पहले सीजन से खेल रही ये टीम चौथी बार फाइनल में पहुंची है, लेकिन कभी भी ट्रॉफी नहीं जीत सकी है. विराट कोहली भी पहले सीजन से इसी टीम का हिस्सा हैं. अन्य टीमों के फैंस अक्सर आरसीबी और विराट के फैंस को इसलिए चिढ़ाते हैं क्योंकि ये टीम आईपीएल खिताब नहीं जीत पाई है. अगर आज आरसीबी फिर ख़िताब से चूक गई तो इस टीम के फैंस का दिल टूट जाएगा. हालांकि मैच से पहले सभी उत्साहित हैं और भगवान से प्रार्थना कर रहे हैं कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिताब का सूखा खत्म हो जाए.

विराट कोहली और आरसीबी फैंस के वीडियो वायरल

सोशल मीडिया पर एक फैन का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमे वह विराट कोहली की तस्वीर को भगवान के चरणों में रखकर आरसीबी की जीत के लिए प्रार्थना कर रहा है. वहीं एक अन्य वीडियो में कई सारे विराट और आरसीबी फैंस कोहली की आरती उतारते हुए नजर आ रहे हैं.

श्रेयस अय्यर का मीम वायरल

श्रेयस अय्यर ने पिछले साल केकेआर को अपनी कप्तानी में चैंपियन बनाया था, इस बार वह 11 साल बाद पंजाब किंग्स को फाइनल तक लेकर आ गए हैं. पंजाब किंग्स जीती तो उसका भी ये पहला खिताब होगा. इससे पहले पंजाब सिर्फ एक बार ही फाइनल तक पहुंची है. इस बीच श्रेयस का एक मीम जमकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 

दरअसल केकेआर के सह-मालिक शाहरुख़ खान हैं, और पंजाब की सह-मालकिन प्रीति जिंटा. दोनों ने 'वीर जारा' फिल्म में साथ काम किया था. अब फैंस बोल रहे हैं कि अय्यर ने वीर को तो खिताब दिला दिया, अब ज़ारा की बारी है.