RCB vs PBKS Final: आईपीएल 2025 में आज दुनिया को एक नया चैंपियन मिल जाएगा. एक तरफ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु है तो दूसरी तरफ पंजाब किंग्स की टीम है. जहां RCB ने पहले क्वालिफ़ायर में PBKS को करारी शिकस्त दी थी तो वहीं दूसरे क्वालिफ़ायर मे जबरदस्त वापसी करते हुए पंजाब ने जीत दर्ज की और खिताबी मुकाबले के फाइनल में जगह बनाई.

अब आज के मुकाबले से पहले सवाल ये है कि दोनों टीमों में से कौन ज्यादा मजबूत टीम है. किसका पलड़ा भारी है. तो आईए देखते हैं.

दोनों टीमों का प्रदर्शनRCB और PBKS दोनों टीमों ने प्लेऑफ़ तक का सफर 9-9 मैच जीतकर तय किया था. एक दूसरे से आईपीएल के इतिहास में दोनों 36 बार भिड़े हैं. दिलचस्प ये है कि दोनों ही टीमों ने बराबर यानी 18-18 मैच में जीत दर्ज की है.

फिर भी देखा जाए तो हालिया आंकड़ों में RCB का पलड़ा भारी रहा है. इस सीज़न RCB ने PBKS के ख़िलाफ तीन मुकाबले खेले जिनमें दो में RCB को जीत मिली, इसमें प्लेऑफ़ में जीत भी शामिल है.

छह महीने पहले भी हो चुका है खिताबी मुकाबलाआईपीएल 2025 से पहले भी RCB के कप्तान रजत पाटीदार और PBKS के कप्तान श्रेयस अय्यर के बीच एक खिताबी मुकाबला हो चुका है. छह महीने के भीतर दूसरी बार दोनों में ख़िताबी भिड़ंत है.

दरअसल पिछले साल दिसंबर में सैयद मुश्ताक़ अली ट्रॉफ़ी के फ़ाइनल मुक़ाबले में पाटीदार मध्य प्रदेश की अगुवाई कर रहे थे वहीं मुंबई का नेतृत्व श्रेयस कर रहे थे, हालांकि तब ख़िताबी मुक़ाबले में श्रेयस की टीम को जीत मिली थी.

आज फाइनल मुकाबले में दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन क्या होगी

पंजाब किंग्स संभावित XII : 1 प्रियांश आर्य, 2 प्रभसिमरन सिंह, 3 जॉश इंग्लिस (विकेटकीपर), 4 श्रेयस अय्यर (कप्तान), 5 नेहाल वढेरा, 6 शशांक सिंह, 7 मार्कस स्टॉयनिस, 8 अज़मतुल्लाह ओमरज़ाई, 9 विजयकुमार वैशक, 10 काइल जेमिसन, 11 अर्शदीप सिंह, 12 युज़वेंद्र चहल/हरप्रीत बराड़

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु संभावित XII : 1 फ़िल सॉल्ट, 2 विराट कोहली, 3 मयंक अग्रवाल, 4 रजत पाटीदार (कप्तान), 5 लियम लिविंगस्टन/टिम डेविड, 6 जितेश शर्मा (विकेटकीपर), 7 रोमारियो शेफ़र्ड, 8 क्रुणाल पंड्या, 9 भुवनेश्वर कुमार, 10 यश दयाल, 11 जॉश हेज़लवुड, 12 सुयश शर्मा