Shreyas Iyer Statement Before IPL 2025 Final: श्रेयस अय्यर की कप्तानी में पंजाब किंग्स ने 11 साल बाद प्लेऑफ में क्वालीफाई किया. अब टीम आईपीएल 2025 के फाइनल में भी पहुंच गई है और श्रेयस अय्यर, पंजाब को फाइनल जिताकर पहला आईपीएल टाइटल जिताने की कोशिश में हैं. लेकिन फाइनल से पहले पंजाब के कप्तान का एक चौंकाने वाला बयान सामने आया है. श्रेयस अय्यर ने कहा है कि 'उन्हें रात में नींद नहीं आ पा रही'.

सो नहीं पा रहे श्रेयस अय्यर

अहमदाबाद में 3 जून को पंजाब और बेंगलुरु के मैच से पहले दोनों टीमों के कप्तान श्रेयस अय्यर और रजत पाटीदार की प्री-फाइनल प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में अय्यर ने कहा कि मैं रातभर सो नहीं पाया हूं. अय्यर ने बताया कि कल रात वो केवल चार घंटे ही सो पाए हैं. अय्यर ने बताया कि 'कल रात मुझे सिर्फ चार घंटे की नींद मिली और मैं यहां बैठा हूं और प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहा हूं'. बीती रात क्वालीफायर-2 देर रात 2 बजे समाप्त हुआ. बारिश की वजह से मैच शाम 7:30 बजे की जगह रात 9:45 पर शुरू हुआ था.

क्वालीफायर-2 में दिलाई जीत

पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच क्वालीफायर-2 मैच खेला गया. इस मैच में मुंबई ने पंजाब के सामने 204 रनों का विशाल लक्ष्य खड़ा किया था. वहीं श्रेयस अय्यर ने मैच विनिंग पारी खेलते हुए अपनी टीम को जीत दिलाई. अय्यर ने इस मैच में 41 गेंदों में 87 रनों की नाबाद कप्तानी पारी खेली और पंजाब किंग्स को फाइनल में पहुंचा दिया. अब देखना होगा कि क्या श्रेयस अय्यर, पंजाब किंग्स को पहला आईपीएल टाइटल दिला पाएंगे या नहीं, इसका फैसला कल मंगलवार, 3 जून को हो जाएगा.

यह भी पढ़ें

फाइनल में ऐसी हो सकती है पंजाब और बेंगलुरु की प्लेइंग इलेवन, जानें पिच रिपोर्ट और मैच प्रिडिक्शन