RCB vs PBKS Final: IPL 2025 का फाइनल मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स के बीच नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है. श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. मैच शुरू होने से पहले विराट कोहली ने अपने उस दोस्त को झप्पी दी, जिन्होंने उनसे वादा किया था कि वो फाइनल में तब आएंगे जब आरसीबी वहां होगी.
हम बात कर रहे हैं एबी डिविलियर्स की, जिन्होंने आरसीबी के प्लेऑफ में पहुंचने के बाद कहा था कि अगर उनकी ये टीम फाइनल में पहुंच जाती है तो वो 3 जून को नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में बैठकर फाइनल देखंगे और अपनी टीम को चीयर करेंगे.
डिविलियर्स ने पूरा किया वादा, कोहली ने दी झप्पी
विराट कोहली मैच शुरू होने से पहले एबी डिविलियर्स से मिले, उन्होंने उन्हें गले लगाया और कुछ समय तक उनसे बात की. फिर जाते जाते उन्होंने एबी को आंख मारी. डिविलयर्स 11 आईपीएल सीजन में आरसीबी के लिए खेले, इस दौरान 2 बार आरसीबी (2011 और 2016) फाइनल में भी पहुंची लेकिन खिताब नहीं जीत पाई.
एबी डिविलियर्स ने आईपीएल में शुरुआत के 3 सीजन दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेले थे. 2011 में आरसीबी में शामिल हुए एबी 2021 तक इसी टीम के लिए खेले. आईपीएल में उनके प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने 170 पारियों में 5162 रन बनाए.
RCB के लिए IPL 2025 में टॉप रन स्कोरर हैं कोहली
कोहली आईपीएल सीजन 18 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 5 बल्लेबाजों में शामिल हैं. उन्होंने 600 से अधिक रन बनाए हैं. उनका एवरेज 55 से ऊपर का रहा है. कोहली पहले सीजन से आरसीबी के लिए ही खेले हैं, वह कई सालों तक इस टीम की कप्तानी भी कर चुके हैं लेकिन खिताब नहीं दिला पाए. आरसीबी इस सूखे को खत्म करने के लिए ही आईपीएल 2025 में खेल रही है.