लखनऊ सुपर जायंट्स मंगलवार को पंजाब किंग्स के हाथों अपने होम ग्राउंड पर बुरी तरह हार गई. पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम ने 171 रन बनाए, जवाब में पंजाब ने 16.2 ओवरों में लक्ष्य हासिल कर 8 विकेट से बड़ी जीत दर्ज की. ये पंजाब किंग्स की सीजन में दूसरी हार है. मुकाबले के बाद संजीव गोयनका ऋषभ पंत के साथ मैदान पर खड़े नजर आए, इस दौरान गोयनका नाखुश नजर आ रहे थे! ड्रेसिंग रूम का भी फोटो वायरल हो रहा है, जिसमे गोयनका पंत को हाथ दिखाकर कुछ बोल रहे हैं और पंत नीचे सर करके सुन रहे हैं.

लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए चिंता की बात ये भी है कि उनके कप्तान ऋषभ पंत खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. पंजाब किंग्स के खिलाफ भी वह मात्र 2 रन बनाकर आउट हो गए. पहले मैच में 15 रन बनाने वाले पंत दूसरे मैच में खाता भी नहीं खोल पाए थे. पंत ने आईपीएल ऑक्शन में रिकॉर्ड रकम पाई थी, उन्हें फ्रेंचाइजी ने 27 करोड़ रूपये में खरीदा था. वह आईपीएल में बिकने वाले सबसे महंगे प्लेयर हैं.

हार से नाराज संजीव गोयनका को आया गुस्सा?

संजीव गोयनका ने मैच के बाद ग्राउंड पर ऋषभ पंत के साथ बात की, ये सीन कुछ उसी तरह लग रहा था जैसे पिछले साल केएल राहुल के साथ हुआ था. उसके बाद संजीव गोयनका की काफी आलोचना हुई थी. मंगलवार को गोयनका ने ऋषभ पंत से क्या कहा, ये तो साफ़ नहीं है लेकिन इतना जरूर है कि वह प्रदर्शन से बिलकुल खुश नहीं होंगे. सोशल मीडिया पर भी लोग इसको लेकर तरह तरफ के रिएक्शन आ रहे हैं.

 

लखनऊ सुपर जायंट्स आईपीएल 2025

ऋषभ पंत की कप्तानी में लखनऊ सुपर जायंट्स ने पहला मैच दिल्ली कैपिटल्स से खेला था, जहां टीम जीता हुआ मैच 1 विकेट से हार गई थी. इसके बाद टीम ने सनराइजर्स हैदराबाद को 5 विकेट से हराया. तीसरे मैच में उसे श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली पंजाब किंग्स ने 8 विकेट से हराया. लखनऊ का अगला मैच मुंबई इंडियंस के खिलाफ इसी मैदान (इकाना स्टेडियम) पर खेला जाएगा.