IPL 2024 SRH vs CSK: सनराइजर्स हैदराबाद ने चेन्नई सुपर किंग्स को रोमांचक मुकाबले में हरा दिया था. हैदराबाद ने यह मैच 6 विकेट से जीत लिया था. इस मुकाबले से जुड़ा एक दिलचस्प वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें हैदराबाद का एक फैन चेन्नई के फैंस को चिढ़ाता हुआ नजर आ रहा है. उसके हाथ में एक पोस्टर भी है. चेन्नई ने इस मुकाबले में पहले बैटिंग करते हुए 165 रन बनाए थे. इसके जवाब में हैदराबाद ने 18.1 ओवरों में लक्ष्य हासिल कर लिया था. 


दरअसल एक्स पर एक वीडियो शेयर किया गया है. इसमें हैदराबाद का एक फैन चेन्नई के सपोटर्स को चुप करवाता हुआ नजर आ रहा है. उसके हाथ में एक पोस्ट भी है. इसमें चेन्नई बनाम हैदराबाद मैच से जुड़ा दिलचस्प स्केच बनाया गया है. इस वीडियो पर कई तरह के रिएक्शन देखने को मिले. अहम बात यह भी है कि ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी वाली टीम चेन्नई सुपर किंग्स यह मुकाबला हार भी गई.


चेन्नई ने हैदराबाद के खिलाफ पहले बैटिंग करते हुए 165 रन बनाए थे. इस दौरान शिवम दुबे ने 24 गेंदों का सामना करते हुए 45 रन बनाए. उन्होंने 2 चौके और 4 छक्के लगाए. रवींद्र जडेजा ने नाबाद 31 रन बनाए. जडेजा ने 23 गेंदों का सामना करते हुए 4 चौके लगाए. डेरिल मिशेल ने 13 रनों का योगदान दिया. इसके जवाब में हैदराबाद ने 18.1 ओवरों में मैच जीत लिया. उसके लिए एडिन मार्करम ने अर्धशतक लगाया. उन्होंने 36 गेंदों में 50 रन बनाए. मार्करम ने 4 चौके और 1 छक्का लगाया.


बता दें कि चेन्नई कि यह लगातार दूसरी हार रही. उसे हैदराबाद से पहले दिल्ली कैपिटल्स ने भी हराया था. दिल्ली ने 20 रनों से जीत दर्ज की थी. वहीं चेन्नई ने शुरुआती दो मैचों में जीत दर्ज की थी. उसने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 6 विकेट से हराया था. इसके बाद गुजरात टाइटंस को 63 रनों से हराया था.


 






यह भी पढ़ें : Watch: जब "RCB-RCB" के नारों से गूंजा उठा जयपुर का मैदान, देखें वायरल वीडियो