RCB vs RR Viral Video: आज आईपीएल में संजू सैमसन की अगुवाई वाली राजस्थाव रॉयल्स के सामने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम होगी. दोनों टीमें जयपुर सवाई मानसिंह स्टेडियम में आमने-सामने होगी. वहीं, यह मुकाबला भारतीय समयनुसार शाम 7.30 बजे शुरू होगा. लेकिन इससे पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम का है. दरअसल, जब रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम प्रैक्टिस के लिए उतरी तो पूरा मैदान आरसीबी-आरसीबी के नारों से गूंज उठा.


सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो


सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसके अलावा सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का प्रदर्शन भले निराशाजनक रहा हो, लेकिन इस टीम की फैन फॉलोइंग में कोई कमी नहीं आई है. बताते चलें कि इस सीजन रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा है. अब तक 4 मैचों में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को महज 1 जीत नसीब हुई है, जबकि 3 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है.






प्वॉइंट्स टेबल में आठवें नंबर पर है रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर...


रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 4 मैचों में 2 प्वॉइंट्स के साथ आठवें पादान पर है. इस टीम ने पंजाब किंग्स को हराया, लेकिन चेन्नई सुपर किंग्स, लखनऊ सुपर जाएंट्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ हार गई. वहीं, संजू सैमसन की अगुवाई वाली राजस्थान रॉयल्स प्वॉइंट्स टेबल दूसरे पायदान पर काबिज है. राजस्थान रॉयल्स के 3 मैचों में 6 प्वॉइंट्स हैं. अगर राजस्थान रॉयल्स की टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को हराने में कामयाब रहती है तो प्वॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच जाएगी. फिलहाल, कोलकाता नाइट राइडर्स टॉप पर काबिज है.


ये भी पढ़ें-


IPL 2024: अभिषेक ने 12 गेंद में बना डाले 37 रन, फिर भी नाखुश हैं युवराज; अपने अंदाज में लगाई फटकार


IPL के बीच जोफ्रा आर्चर की फिटनेस पर आया बड़ा अपडेट, जानें टी20 वर्ल्ड कप खलेंगे या नहीं?