SRH vs GT: गुरुवार को आईपीएल 2024 में सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटंस का मैच होना है, जिस पर बारिश का साया मंडराने लगा है. बता दें कि प्लेऑफ की दृष्टि से यह मुकाबला काफी अहम रहने वाला है. ये मैच हैदराबाद के उप्पल स्टेडियम में खेला जाएगा, लेकिन अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है जिसमें साफ देखा जा सकता है कि स्टेडियम पानी-पानी हो गया है. पिच के अलावा 30-यार्ड सर्कल को पूरी तरह कवर्स से ढक दिया गया है. जिस तरह हवा चल रही है और बारिश है कि रुकने का नाम नहीं ले रही है. अगर मैच रद्द होता है  तो SRH और GT को एक-एक अंक मिलेगा.


बता दें कि गुजरात टाइटंस पहले ही प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है. मैच रद्द होने की स्थिति में उसे एक अंक मिलेगा, लेकिन SRH के लिए टॉप-2 में पहुंचने की दृष्टि से यह मैच काफी अहम रहेगा. मगर अच्छी बात यह है कि मैच रद्द होने पर SRH को एक अंक मिलेगा, जिससे टीम प्लेऑफ में जगह पक्की कर लेगी. फिर चाहे हैदराबाद को लीग स्टेज में आखिरी मैच में हार ही क्यों ना मिले, फिर भी टॉप-4 से कोई बाहर नहीं कर पाएगा. क्योंकि LSG, DC और RCB, ये तीन टीम 14 अंक से आगे नहीं बढ़ सकतीं, लेकिन ड्रॉ की स्थिति में SRH के 15 अंक हो जाएंगे. दूसरी ओर प्लेऑफ की चौथी टीम का फैसला CSK vs RCB मैच से होगा.




बारिश रुकने की संभावना कम


सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटंस का ये मैच हैदराबाद में होना है, जहां कम से कम आज बारिश रुकने की संभावना कम है. अनुमान है कि हैदराबाद में आज देर रात तक बारिश जारी रहेगी और अगले तीन दिन भी भारी बारिश का अनुमान लगाया जा रहा है. याद दिला दें कि इससे पहले KKR vs GT मैच अहमदाबाद में होने वाला था, जो बारिश के कारण रद्द हो गया था.


यह भी पढ़ें:


TEAM INDIA COACH: राहुल द्रविड़ के बाद वीवीएस लक्ष्मण ने भी किया मना, आखिर क्यों बड़े नाम नहीं बनना चाहते कोच?