Shah Rukh Khan KKR: कोलकाता नाइट राइडर्स ने रोमांचक मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को 4 रनों से हरा दिया. केकेआर ने आईपीएल 2024 के तीसरे मुकाबले में जीत दर्ज की. बॉलीवुड स्टार और केकेआर के मालिक शाहरुख खान भी मैच देखने पहुंचे थे. आंद्रे रसेल ने उनके सामने तूफानी प्रदर्शन किया. शाहरुख मैच के बाद टीम के खिलाड़ियों से मिले. उन्होंने रसेल को गले लगा लिया.


दरअसल शाहरुख की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. इसमें वे कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाड़ियों से मिलते हुए नजर आ रहे हैं. शाहरुख ने केकेआर की जीत के बाद रिंकू सिंह से हाथ मिलाया. वहीं रसेल को गले लगाया. शाहरुख टीम के और भी खिलाड़ियों से मिले. वे कोलकाता और हैदराबाद का मैच देखने ईडन गार्डन्स पहुंचे थे. शाहरुख इससे पहले भी कई मौकों पर मैच देखने आ चुके हैं.


शाहरुख मैच के बाद गौतम गंभीर से मिले. उन्होंने श्रेयस अय्यर को गले लगाया. गंभीर की लंबे वक्त के बाद केकेआर में वापसी हुई है. वे इससे पहले लखनऊ सुपर जायंट्स के साथ जुड़े हुए थे.


कोलकाता ने इस मैच में पहले बैटिंग करते हुए 208 रन बनाए थे. इसके जवाब में हैदराबाद की टीम 204 रन ही बना सकी. केकेआर के लिए रसेल ने 25 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 64 रन बनाए. उन्होंने 7 छक्के और 3 चौके लगाए. हैदराबाद के लिए हेनरिक क्लासेन ने 63 रनों की पारी खेली.


गौरतलब है कि कोलकाता का दूसरा मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से है. यह मैच 29 मार्च को बैंगलोर में खेला जाएगा. इसके बाद तीसरा मैच दिल्ली कैपिटल्स से है. यह मैच 3 अप्रैल को विशाखापट्टनम में खेला जाएगा. आईपीएल ने इस सीजन के शुरुआती 21 मैचों का ही शेड्यूल जारी किया है. लोकसभा चुनाव की वजह से पूरा शेड्यूल सामने नहीं आ सका है.


 






यह भी पढ़ें : KKR vs SRH: ईडन गार्डन्स में आंद्रे रसेल का तूफान, तोड़ा रोहित-राहुल के छक्कों का रिकॉर्ड