Royal Challengers Bangalore: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने आईपीएल में अभी तक एक बार भी खिताब नहीं जीता है. उसके पास काफी अच्छे खिलाड़ी हैं. लेकिन इसके बावजूद भी टीम खिताब से दूर रही है. आरसीबी पिछले सीजन की पॉइंट्स टेबल में छठे नंबर पर रही थी. उसने 14 मैच खेले थे और 7 मुकाबलों में जीत दर्ज की थी. आरसीबी को विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस और ग्लेन मैक्सवेल आईपीएल 2024 का खिताब दिला सकते हैं. ये तीनों ही खिलाड़ी टीम की ताकत हैं.


विराट कोहली -


कोहली ने डेब्यू आईपीएल मैच में महज 1 रन बनाकर आउट हो गए थे. लेकिन इसके बाद उन्होंने जो किया, वह इतिहास बन गया. कोहली आईपीएल के साथ-साथ इंटरनेशनल क्रिकेट के भी बादशाह हैं. उन्होंने आईपीएल में अभी तक 237 मैच खेले हैं. इस दौरान कोहली ने 7263 रन बनाए हैं. वे 7 शतक और 50 अर्धशतक लगा चुके हैं. कोहली ने आईपीएल में 4 विकेट भी लिए हैं. वे टीम की सबसे बड़ी ताकत हैं. कोहली इस बार जरूर कोशिश करेंगे कि टीम ट्रॉफी तक पहुंचे.


ग्लेन मैक्सवेल -


मैक्सवेल अपनी ताबड़तोड़ बैटिंग को लेकर काफी चर्चित रहते हैं. वे इंटरनेशनल क्रिकेट के साथ ही आईपीएल में भी करनामा कर चुके हैं. मैक्सवेल ने इस टूर्नामेंट में 18 अर्धशतक लगाए हैं. वे 124 मैचों में 2719 रन बना चुके हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 95 रन रहा है. मैक्सवेल ने बॉलिंग में भी कमाल दिखाया है. वे 31 विकेट ले चुके हैं. मैक्सवेल आरसीबी की बड़ी ताकत हैं. वे इस बार टीम को खिताब दिला सकते हैं.


फाफ डु प्लेसिस -


डु प्लेसिस अनुभवी खिलाड़ी हैं और आईपीएल में कई टीमों के लिए खेल चुके हैं. लेकिन फिलहाल वे आरसीबी का हिस्सा हैं और कप्तान हैं. वे टूर्नामेंट में 130 मैच खेल चुके हैं. इस दौरान 4133 रन बनाए हैं. डु प्लेसिस 33 अर्धशतक लगा चुके हैं. वे मैक्सवेल और कोहली के साथ कई बार अच्छी साझेदारी निभा चुके हैं. वे इस बार आरसीबी को खिताब दिला सकते हैं. 


रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर - फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, विराट कोहली, रजत पाटीदार, अनुज रावत, दिनेश कार्तिक, सुयश प्रभुदेसाई, विल जैक्स, महिपाल लोमरोर, कर्ण शर्मा, मनोज भंडागे, मयंक डागर, विजयकुमार विशाक, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज, रीस टॉपले, हिमांशु शर्मा, राजन कुमार, कैमरून ग्रीन, अल्ज़ारी जोसेफ, यश दयाल, टॉम कुरेन, लॉकी फर्ग्यूसन, स्वप्निल सिंह, सौरव चौहान.


यह भी पढ़ें : IPL 2024: बेहद करीबी शख्स की मौत बनी हैरी ब्रूक के आईपीएल छोड़ने की वजह, बयां किया दर्द!