SRH vs RCB: टॉस हारने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ 287 रन बना दिए हैं. ये आईपीएल के इतिहास में किसी टीम द्वारा बनाया गया सबसे बड़ा स्कोर बन गया है. अब RCB को जीत के लिए 288 रन बनाने होंगे. SRH की शुरुआत ही ताबड़तोड़ अंदाज में हुई क्योंकि अभिषेक शर्मा और ट्रेविस हेड ने 8वें ओवर में ही टीम का स्कोर 100 के पार पहुंचा दिया था. हैदराबाद की ओर से सबसे ज्यादा रन ट्रेविस हेड ने बनाए. उन्होंने मात्र 39 गेंद में शतक पूरा किया और अपनी 41 रन की पारी में 102 रन बनाए. हेड ने इस दौरान 9 चौके और 8 छक्के भी लगाए. हेनरिक क्लासेन के बल्ले ने भी जमकर आग उगली क्योंकि उन्होंने 23 गेंद में अर्धशतक पूरा कर लिया था. क्लासेन ने 2 चौके और 7 छक्कों से सुसज्जित 31 गेंद की पारी में 67 रन बनाए. एक छोर से RCB के सभी गेंदबाजों की जमकर कुटाई हो रही थी.


SRH पहले 10 ओवर में ही 128 रन बना चुकी थी और अगले 10 ओवर में भी रन गति कम नहीं हुई. असल में 11वें ओवर के बाद ऐसा कोई ओवर रहा ही नहीं, जिसमें 10 से कम रन आए हों. हैदराबाद की पारी में शुरुआत में अभिषेक शर्मा ने भी 22 गेंद में 34 रन का योगदान दिया था. वहीं अंत में एडन मारक्रम और अब्दुल समद ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी की. एक तरफ मारक्रम ने 17 गेंद में 32 रन और अब्दुल समद ने 10 गेंद में 37 रन की तूफानी पारी खेलकर समां बांधा SRH ने आखिरी 5 ओवर में 82 रन बनाकर बेंगलुरु के गेंदबाजों का भूत बना दिया था. सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल 2024 में ही मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में 277 रन बनाए थे, लेकिन RCB के खिलाफ मैच में उन्होंने अपना ही रिकॉर्ड तोड़ते हुए 287 रन का स्कोर खड़ा कर दिया है.


RCB के गेंदबाजों की जमकर कुटाई


सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच में RCB के हर एक गेंदबाज की जमकर धुनाई हुई. लॉकी फर्ज्ञूसन ने अपने वापसी मैच में 2 विकेट जरूर लिए, लेकिन 4 ओवर में 52 रन भी लुटाए. रीस टॉप्ली ने भी एक विकेट चटकाया, लेकिन उनके 4 ओवरों में 68 रन आए. वहीं विजय कुमार विषक और यश दयाल ने भी अपने-अपने 4 ओवरों में 50 से अधिक रन लुटा दिए थे. RCB का ऐसा कोई गेंदबाज नहीं रहा, जिसने 10 से कम इकॉनमी रेट से रन दिए हों.


यह भी पढ़ें:


SRH VS RCB: बेंगलुरु के गढ़ में ट्रेविस हेड का कोहराम, कोहली-बटलर-रोहित को पीछे छोड़ जड़ा सबसे तेज शतक