Virat Kohli Vs MS Dhoni: आईपीएल 2024 का मैच नंबर 68 रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा. यह मैच काफी अहम होगा, जिसका फैंस बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं. 18 मई, शनिवार को खेले जाने वाले इस मैच से तय होगा कि प्लेऑफ में चेन्नई और बेंगलुरु में से कौन सी टीम जाएगी. इस मैच में विराट कोहली पर फैंस की खास नज़र होगी, क्योंकि वह आरसीबी के लिए अहम बल्लेबाज़ साबित हो सकते हैं. कोहली के अलावा एमएस धोनी भी इस मैच के लिए महत्वपूर्ण होंगे. 


विराट कोहली अब तक आईपीएल 2024 में बेहतरीन फॉर्म में दिखाई दिए हैं. ऐसे में चेन्नई के खिलाफ अहम मैच में उन पर ज़िम्मेदारी और बढ़ जाएगी. कोहली ऐसे खिलाड़ी हैं, जो अहम मैचों और दबाव वाली स्थिति में शानदार प्रदर्शन करने के लिए जाने जाते हैं. 


चेन्नई के खिलाफ कोहली का और बेंगलुरु के खिलाफ धोनी का खूब चलता है बल्ला


बता दें कि विराट कोहली चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले आरसीबी के बल्लेबाज़ हैं. इसके अलावा एमएस धोनी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले सीएसके के बल्लेबाज़ हैं. ऐसे में दोनों खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर फैंस की खास नज़रें होंगी. 


चेन्नई के खिलाफ विराट कोहली: विराट कोहली ने आईपीएल में अब तक चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 37.2 की औसत और 124.0 के स्ट्राइक रेट से 1006 रन बना लिए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 9 फिफ्टी प्लस स्कोर निकले हैं. चेन्नई के खिलाफ कोहली ने 38 छक्के लगाए हैं. 


बेंगलुरु के खिलाफ एमएस धोनी: महेंद्र सिंह धोनी ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ खेलते हुए 39.9 की औसत और 140.7 के स्ट्राइक रेट से 839 रन बना लिए हैं. इस दौरान माही के बल्ले से 4 फिफ्टी प्लस स्कोर निकले हैं. धोनी ने बेंगलुरु के खिलाफ 46 छक्के जड़े हैं. 


 


ये भी पढ़ें...


Watch: 'फिर आप मुझे देख भी नहीं पाएंगे...', विराट कोहली की इस बात ने फैंस को कर दिया इमोशनल! देखें वीडियो