Ravindra Jadeja wife Rivaba Jadeja Reaction: आईपीएल 2024 के 68वें मैच सिर्फ जीतने की होड़ नहीं थी. दरअसल इस मैच में जीत के साथ ही दोनों टीमों में से कोई एक टीम प्लेऑफ में जगह बनाने जा रही थी. इस रोमांचक मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम चेन्नई सुपर किंग्स को हराकर प्लेऑफ में पहुंचने वाली चौथी टीम बन गई. अगर चेन्नई आखिरी दो गेंदों पर 10 रन बना लेती तो टीम प्लेऑफ में जगह बनाने में सफल हो जाती, पर ऐसा हुआ नहीं.


इस मैच का गवाह बनने के लिए दोनों टीमों के परिवार के सदस्य मैदान पर मौजूद थे. एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में रवींद्र जडेजा की वाइफ रिवाबा जडेजा और बेटी भी मौजूद थीं, लेकिन मैच खत्म होने के बाद रिवाबा का उदास चेहरा देखने लायक था.


क्यों उतरा रीवाबा जडेजा का चेहरा?
दरअसल, बेंगलुरु बनाम चेन्नई के इस मैच में चेन्नई को प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए आखिरी दो गेंदों पर 10 रनों की जरूरत थी और क्रीज पर रवींद्र जडेजा थे. आखिरी दो गेंदों में से जब पहली गेंद यश दयाल ने फेंकी तो जडेजा उस गेंद को नहीं खेल सके और डॉट बॉल हो गई. इसके बाद जडेजा आखिरी गेंद भी नहीं खेल सके और वह भी डॉट बॉल हो गई. जिसके चलते चेन्नई आईपीएल 2024 के प्लेऑफ से बाहर हो गई. इस पल को देखकर रवींद्र जडेजा की पत्नी रीवाबा जाडेजा का चेहरा उतर गया.


RCB vs CSK मैच का लेखा-जोखा
चेन्नई सुपर किंग्स टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने मैदान पर आई. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में पांच विकेट खोकर 218 रन बनाए. पहली पारी में फाफ डु प्लेसिस ने 39 गेंदों में 54 रन बनाए. जिसमें तीन चौके और तीन छक्के शामिल थे. कोहली ने भी 29 गेंदों में 47 रन बनाए.


जवाब में चेन्नई सुपर किंग्स का विकेट पहली ही गेंद पर गिर गया. रचिन रवींद्र और अजिंक्य रहाणे ने किसी तरह पारी को संभालने की कोशिश की. लेकिन उनके आउट होने के बाद सिर्फ रवींद्र जडेजा ही अच्छी बल्लेबाजी कर सके और 22 गेंदों में 42 रन बना सके. चेन्नई सुपर किंग्स 20 ओवर में सात विकेट खोकर 191 रन ही बना सकी. जिसके चलते बेंगलुरु ने यह मैच 27 रनों से जीत लिया और चेन्नई प्लेऑफ से बाहर हो गई.


यह भी पढ़ें:
Watch: Faf du Plessis ने हवा में उड़कर पकड़ा IPL 2024 का बेस्ट कैच, वीडियो देखकर भी नहीं होगा यकीन