Sunil Narine and Andre Russell dancing: आईपीएल 2024 प्लेऑफ का क्वालीफायर 1 कोलकाता नाइट राइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ आसानी से जीत लिया. इस जीत के बाद कोलकाता आईपीएल 2024 का फाइनल मैच खेलने वाली पहली टीम बन गई है. साल 2021 के बाद कोलकाता एक बार फिर फाइनल मैच खेलेगी. इस जीत के प्लेयर ऑफ द मैच भले ही मिचेल स्टार्क रहे. लेकिन सुनील नारायण और आंद्रे रसेल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दोनों कोलकाता की जीत पर डिस्को में डांस करते नजर आ रहे हैं.


डिस्को में थिरके नारायण-रसेल
जहां कोलकाता नाइट राइडर्स के मालिक शाहरुख खान अपने बच्चों के साथ स्टेडियम में विजयी जुलूस निकालते हुए नजर आए, वहीं नाइट राइडर्स के स्टार खिलाड़ी आंद्रे रसेल और सुनील नारायण ने डिस्को में जाकर जश्न मनाया. मैच के बाद मंगलवार रात को नारायण और रसेल को डिस्कोथेक में डांस करते हुए देखा गया.






आईपीएल 2024 सुनील नारायण प्रदर्शन
वैसे सुनील नारायण कोलकाता नाइट राइडर्स के गेंदबाज हैं. लेकिन टीम के लिए ओपनिंग भी करते हैं. इस सीजन उनके बल्ले और गेंद दोनों ने कमाल दिखाया है. सुनील नारायण ने इस सीजन में अब तक 13 मैच खेले हैं. इन 13 मैचों में उन्होंने 165.55 की स्ट्राइक रेट से 482 रन बनाए हैं. जिसमें 3 अर्धशतक और एक शतक शामिल है. उन्होंने इस सीजन में अब तक 50 चौके और 32 छक्के लगाए हैं. गेंदबाजी करते हुए सुनील नारायण ने 14 मैचों में 6.90 की इकॉनमी से 352 रन देकर 16 विकेट लिए हैं.


आईपीएल 2024 आंद्रे रसेल प्रदर्शन
कोलकाता नाइट राइडर्स के ऑलराउंडर आंद्रे रसेल ने भी इस सीजन में बेहतरीन प्रदर्शन दिखाया है. आंद्रे रसेल ने इस सीजन में अब तक 13 मैचों में बल्लेबाजी की है. इन 13 मैचों में उन्होंने 185 की स्ट्राइक रेट से 222 रन बनाए हैं. इस सीजन में अब तक रसेल ने सिर्फ अर्धशतक लगाया है. आंद्रे रसेल ने 14 मैचों में गेंदबाजी की है. इन 14 मैचों में उन्होंने 10.29 की इकॉनमी से 276 रन देकर 16 विकेट लिए हैं.


यह भी पढ़ें: 'इससे बेहतर पसंद...', RCB के एलिमिनेटर से पहले भगौड़े विजय माल्या ने विराट कोहली को लेकर कही बड़ी बात