IPL 2024 Purple Cap: आईपीएल 2024 में अब तक 44 मैच खेले जा चुके हैं. 44वां मैच लखनऊ सुपर जाइंट्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला गया. राजस्थान ने यह मैच 7 विकेट से जीत लिया. 44वें मैच तक आईपीएल में पर्पल कैप की रेस दिलचस्प हो गई है. इस लिस्ट में देखने वाली खास बात ये है कि टॉप 8 में सभी गेंदबाज भारतीय हैं.

दिलचस्प हुई पर्पल कैप की रेस
आईपीएल 2024 के 22वें मैच के वक्त देखा जाए तो पर्पल कैप युजवेंद्र चहल के पास थी. तब तक वह आठ विकेट ले चुके थे. लेकिन 44वें मैच के बाद अब पर्पल कैप जसप्रीत बुमराह के पास है. बुमराह ने अब तक 9 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 6.63 की इकोनॉमी रेट के साथ 239 रन देकर 14 विकेट लिए हैं.

पर्पल कैप की रेस में टॉप 8 में भारतीय गेंदबाज
इस बार सीजन के 45वें मैच तक पर्पल कैप देशी रंग में रंगी हुई नजर आ रही है. इसका मतलब है कि पर्पल कैप की इस फेहरिस्त में टॉप 8 गेंदबाज भारतीय हैं. 9वें नंबर पर सैम करेन का नाम आता है.

रैंक खिलाड़ी टीम मैच विकेट रन इकोनॉमी रेट
1 जसप्रीत बुमराह मुंबई इंडियंस 9 14 239 6.63
2 हर्षल पटेल पंजाब किंग्स 9 14 326 10.18
3 युजवेंद्र चहल राजस्थान रॉयल्स 9 13 306 9
4 मुकेश कुमार दिल्ली कैपिटल्स 7 13 282 11.05
5 कुलदीप यादव दिल्ली कैपिटल्स 7 12 230 8.51
6 थंगरसू नटराजन सनराइजर्स हैदराबाद 6 12 209 8.70
7 खलील अहमद दिल्ली कैपिटल्स 10 12 351 9.48
8 अर्शदीप सिंह पंजाब किंग्स 9 12 302 9.63

आईपीएल की पहली पर्पल कैप किस गेंदबाज के पास थी?
आईपीएल का पहला सीजन 2008 में शुरू हुआ था. उस सीजन में पाकिस्तान के तेज गेंदबाज सोहैल तनवीर के पास पर्पल कैप थी. सोहैल ने आईपीएल 2008 में आठ मैचों में गेंदबाजी की थी. वह राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ी थे. सोहैल ने 11 मैचों में 6.41 की इकॉनमी रेट से 266 रन देकर 22 विकेट लिए थे. उनका बेस्ट बॉलिंग फिगर 41 रन देकर 6 विकेट था.

किस गेंदबाज के पास है सबसे ज्यादा पर्पल कैप?
यह खिताब अभी भी भुवनेश्वर कुमार के पास है. भुवी के पास 2016 और 2017 के आईपीएल में लगातार पर्पल कैप थी. आईपीएल 2016 में भुवी ने 17 मैचों में 7.42 की इकॉनमी रेट से 490 रन देकर 23 विकेट लिए. तो वहीं आईपीएल 2017 में उन्होंने 14 मैचों में 7.05 की इकॉनमी रेट से 369 रन देकर 26 विकेट लिए.

यह भी पढ़ें:
IPL 2024: शतक जड़ने के बाद भी अपने नाम ये शर्मनाक रिकॉर्ड कर गए ऋतुराज गायकवाड़, कोई नहीं चाहेगा ऐसा