IPL 2024 Points Table Update: सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल 2024 के 18वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स को 6 विकेट से शिकस्त दी. हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खेले मुकाबले को जीतने के बाद घरेलू टीम को प्वाइंट्स टेबल में बंपर फायदा पहुंचा है. जबकि, हारने वाली चेन्नई को भारी नुकसान हुआ है. यह सीएसके की लगातार दूसरी हार थी. इससे पहले धोनी के धुरंधरों को दिल्ली कैपिटल्स ने हराया था. तो आइए जानते हैं क्या है पूरे प्वाइंट्स टेबल का हाल. 


यह हैदराबाद की इस सीज़न में दूसरी जीत थी, जिसके बाद टीम प्वाइंट्स टेबल में 4 प्वाइंट्स और +0.409  के नेट रनरेट के साथ पांचवें नंबर पर पहुंच गई है, जबकि हारने वाली चेन्नई सुपर किंग्स 4 प्वाइंट्स और +0.517 के नेट रनरेट के साथ तीसरे नंबर पर है. बेहतर नेट रनरेट के चलते चेन्नई टेबल में ऊपर है. चेन्नई ने जीत के साथ टूर्नामेंट की शुरुआत की थी. उन्होंने पहले मुकाबले में आरसीबी को 6 विकेट से और दूसरे में गुजरात को 63 रनों से शिकस्त दी थी. लेकिन फिर उन्होंने अगले दोनों मैच गंवा दिए. 


ये हैं टेबल की टॉप चार टीमें


मौजूदा वक़्त में सभी तीन मैच जीतने वाली कोलकाता नाइट राइडर्स 6 प्वाइंट्स और +2.518 के नेट रनरेट के साथ अव्वल नंबर पर है. फिर राजस्थान रॉयल्स 3 मैचों में 6 प्वाइंट्स और +1.249 का नेट रनरेट हासिल कर दूसरे नंबर पर दिख रही है. इसके बाद चेन्नई तीसरे और लखनऊ सुपर जायंट्स चौथे नंबर पर है. 3 मैच के बाद लखनऊ के पास 4 प्वाइंट्स और +0.483 का नेट रनरेट मौजूद है. 


बाकी टीमों का ऐसा है हाल


सनराइजर्स हैदराबाद पांचवें नंबर पर मौजूद है. फिर पंजाब किंग्स छठे और  गुजरात टाइटंस सातवें पायदान पर है. पंजाब और गुजरात के पास 4-4 प्वाइंट्स मौजूद है. लेकिन नेट रनरेट के चलते दोनों की पोज़ीशन में फर्क है. फिर आगे बढ़ते हुए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और दिल्ली कैपिटल्स 1-1 जीत के साथ क्रमश: आठवें और नौवें नंबर पर है. अब तक जीत का खाता नहीं खोल सकी मुंबई इंडियंस सबसे नीचे 10वें पायदान पर है. 


 


ये भी पढ़ें...


CSK vs SRH: इन 3 खिलाड़ियों की वजह से हारी चेन्नई, SRH के सामने कर दिया सरेंडर