RCB Eliminator Match Equation: आईपीएल 2024 में आज (19 मई, शनिवार) सुपर संडे के तहत दो मुकाबले देखने को मिलेंगे. यह इस सीज़न के आखिरी दो लीग मैच होंगे. पहला मैच सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स के बीच राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जाएगा, जो दोपहर में 3:30 बजे शुरू होगा. फिर दूसरा मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच गुवाहटी में खेला जाएगा, जो शाम 7:30 बजे शुरू होगा. इन दोनों मुकाबलों से पूरी प्वाइंट्स टेबल बदल सकती है. 


सुपर संडे के इन दोनों मैचों के बाद ही तय होगा कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु एलिमिनेटर मुकाबले में किससे भिड़ेगी. मौजूदा वक़्त में कोलकाता नाइट राइडर्स पहले, राजस्थान रॉयल्स दूसरे, सनराइजर्स हैदराबाद तीसरे और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु चौथे पायदान पर है. राजस्थान के पास 16 और हैदराबाद के पास 15 प्वाइंट्स मौजूद हैं.  ऐसे में आइए जानते हैं कि सुपर संडे के बाद एलिमिनेटर में आरसीबी की भिड़ंत किस टीम से हो सकती है. 


एलिमिनेटर में किस टीम से भिड़ेगी आरसीबी, जानें सभी समीकरण 


पहला समीकरण- सुपर संडे के पहले मुकाबले में अगर सनराजर्स हैदराबाद जीतती है पंजाब किंग्स के खिलाफ और दूसरे मैच में राजस्थान रॉयल्स हार जाती है कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ, तो हैदराबाद तीसरे से दूसरे पायदान पर आ जाएगी और राजस्थान दूसरे से तीसरे पायदान पर खिसक जाएगी. इस समीकरण के हिसाब से एलिमिनेटर में आरसीबी कि भिड़ंत राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ होगी. 


दूसरा समीकरण- अगर दूसरे नंबर पर मौजूद राजस्थान रॉयल्स आखिरी लीग मैच में जीत जाती है और तीसरे तीसरे नंबर वाली सनराइजर्स हैदराबाद ग्रुप स्टेज के आखिरी मुकाबले में हार जाती है तो दोनों की पोज़ीशन पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा. फिर राजस्थान दूसरे और हैदराबाद तीसरे पर ही रहेगी. इस समीकरण के साथ एलिमिनेटर में आरसीबी की भिड़ंत सनराइजर्स हैदराबाद से होगी. 


तीसरा समीकरण- अगर दूसरे नंबर की राजस्थान रॉयल्स और तीसरे पायदान की सनराइजर्स हैदराबाद भी जीत जाती है यानी अगर दोनों टीमें अपने-अपने आखिरी लीग मैच में जीत दर्ज कर लेती हैं, तब भी दोनों की पोज़ीशन में कोई फर्क नहीं होगा. क्योंकि तब राजस्थान के पास 18 और हैदराबाद के पास 17 प्वाइंट्स हो जाएंगे. ऐसे में राजस्थान दूसरे और हैदराबाद तीसरे पायदान पर ही रहेगी. इस समीकरण के साथ भी एलिमिनेटर मुकाबले में बेंगलुरु की भिड़ंत हैदराबाद के साथ होगी. 


 


ये भी पढ़ें...


Watch: चेन्नई को प्लेऑफ में नहीं पहुंचा सके रवींद्र जडेजा तो वाइफ रिवाबा का उतरा चेहरा, रिएक्शन वायरल