Jonny Bairstow: आईपीएल 2024 का 42वां मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स के बीच खेला गया. यह मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला गया था. इस मैच में किंग्स ने नाइट राइडर्स के विशाल स्कोर पर आसानी से फतह कर ली थी. 262 रनों के विशाल लक्ष्य को हासिल करने में जॉनी बेयरस्टो और शशांक सिंह की विस्फोटक बल्लेबाजी ने बड़ी भूमिका निभाई. इस जीत के बाद बेयरस्टो ने पंजाब की जीत का क्रेडिट शशांक को दिया.


बेयरस्टो ने शशांक को कहा- "स्पेशल प्लेयर..."
मैच के बाद की प्रेजेंटेशन में बोलते हुए, बेयरस्टो ने कहा कि "हमने अच्छी शुरुआत की. यही तो खास था. सुनील की बदौलत उन्हें भी अच्छी शुरुआत मिली. आपको जोखिम उठाना होगा. कभी-कभी भाग्य आपके साथ होगा. कुछ दिन आपके दिन नहीं होंगे. जितना हो सके उतना दूर तक मारने की कोशिश की. अगर यह आपके एरिया में है, तो आपको जाना ही था. सुनील के गेंदबाजी करते समय हमारे कुछ ओवर शांत रहे क्योंकि हम जानते थे कि वह उनके लिए कितने महत्वपूर्ण हैं. शशांक सिंह एक स्पेशल प्लेयर हैं. उनके पास जो नॉलेज है वह अमेजिंग है. उन्होंने कितने शानदार छक्के लगाए! वास्तव में बहुत स्पेशल था."


बेयरस्टो और शशांक की विस्फोटक बल्लेबाजी
बेयरस्टो ने शुक्रवार को कोलकाता के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने 48 गेंदों में 225 के स्ट्राइक रेट से नाबाद 108 रनों की पारी खेली. जिसमें 8 चौके और 9 छक्के भी शामिल थे.


शशांक सिंह भी बल्लेबाजी करते हुए नाबाद रहे. उन्होंने महज 28 गेंदों में 242.86 की स्ट्राइक रेट से 68 रन बनाए. इस पारी में शशांक ने 2 चौके और 8 छक्के लगाए.


KKR vs PBKS स्कोरकार्ड
मैच की बात करें तो टॉस जीतकर पंजाब ने कोलकाता को पहले बल्लेबाजी के लिए भेजा. इसके बाद, सुनील नारायण (71) और फिलिप साल्ट (75) ने शानदार बल्लेबाजी प्रदर्शन से ईडन गार्डन्स की भीड़ का मनोरंजन किया और कोलकाता ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 261 रन बनाए.


जवाब में पंजाब किंग्स ने शुरुआत से ही अच्छी बल्लेबाजी की और पांच ओवर में 90 रन बना लिए. जॉनी बेयरस्टो और शशांक सिंह की विस्फोटक बल्लेबाजी ने कोलकाता के गेंदबाजों को पस्त कर दिया और महज 18.4 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया. पंजाब ने 18.4 ओवर में 2 पर 262 रन बनाकर 8 विकेट से मैच जीत लिया.


यह भी पढ़ें: बेयरस्टो और शशांक ने पंजाब को दिलाई IPL की सबसे बड़ी जीत, KKR की शर्मनाक हार