IPL 2024 Points Table, Orange And Purple Cap Update: आईपीएल 2024 के 47वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने दिल्ली कैपिटल्स को हरा दिया. ईडन गार्डन्स में खेले गए मुकाबले में कोलकाता ने 7 विकेट से जीत दर्ज की. यह केकेआर के लिए एकतरफा जीत रही. अब इस जीत के बाद प्वाइंट्स टेबल में क्या बदलाव हुआ, आइए जानते हैं. इसके अलावा दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत ऑरेंज कैप की रेस में ऊपर आ गए हैं. 


जीत के बाद कोलकाता 12 प्वाइंट्स और +1.096 के नेट रनरेट के साथ दूसरे नंबर पर है. इसके अलावा हारने वाली दिल्ली की टीम छठे पायदान पर है. दिल्ली के पास 10 प्वाइंट्स और -0.442 का नेट रनरेट मौजूद है. 


ऐसी हैं टेबल की टॉप-4 टीमें


अगर टेबल की टॉप-4 टीमों पर नज़र डालें तो राजस्थान रॉयल्स 16 प्वाइंट्स के साथ अव्वल नंबर पर है. फिर कोलकाता 12 प्वाइंट्स के साथ दूसरे पायदान पर आती है. इसके बाद चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद 10-10 प्वाइंट्स के साथ क्रमश: तीसरे और चौथे नंबर पर है. चेन्नई के पास +0.810 का और हैदराबाद के पास +0.075 का नेट रनरेट मौजूद है. 


बाकी टीमों का ऐसा है हाल 


बाकी टीमों को देखा जाए तो लखनऊ सुपर जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स 10-10 प्वाइंट्स के साथ क्रमश: पांचवें और छठे नंबर पर हैं. इसके आगे गुजरात टाइटंस 8 प्वाइंट्स के साथ सातवें पायादान पर नज़र आती है. फिर पंजाब किंग्स, मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 6-6 प्वाइंट्स के साथ क्रमश: आठवें, नौवें और दसवें नंबर पर हैं. 


ऑरेंज कैप की रेस में आगे बढ़े ऋषभ पंत


केकेआर के खिलाफ खेले गए मैच में पंत ने 27 रनों की पारी खेली, जिससे वह अब ऑरेंज कैप की रेस में चौथे नंबर पर आ गए हैं. पंत ने अब 11 मैचों की 11 पारियों में 44.22 की औसत और 158.57 के स्ट्राइक रेट से 398 रन बना लिए हैं. इस लिस्ट में विराट कोहली 500 रनों के साथ अव्वल नंबर पर हैं, जिनके सिर पर ऑरेंज कैप सजा हुआ है. चेन्नई के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ 447 रनों के साथ दूसरे और गुजरात टाइटंस के साई सुदर्शन 418 रनों के साथ तीसरे पायदान पर हैं. 


पर्पल कैप के लिए रेस जारी 


पर्पल कैप की रेस में मुंबई इंडियंस के तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह 14 विकेट के साथ अव्वल नंबर पर हैं. इसके बाद चेन्नई सुपर किंग्स के मुस्तफिजुर रहमान और पंजाब किंग्स के हर्षल पटेल भी 14-14 विकेट के साथ क्रमश: दूसरे और तीसरे नंबर पर हैं. 


 


ये भी पढ़ें...


KKR vs DC: कोलकाता ने दिल्ली को बुरी तरह हराया, साल्ट के तूफानी प्रदर्शन के दम पर दर्ज की 7 विकेट से जीत