IPL 2024 KKR vs PBKS Sixes Record: पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच आईपीएल 2024 का 42वां मुकाबला खेला गया. दोनों के बीच यह भिड़ंत कोलकाता के ईडन गार्डन्स में हुई. यह मुकाबला आईपीएल और टी20 के लिहाज से ऐतिहासिक मैच रहा. इस मैच में छक्कों की तो मानिए बाढ़ ही आ गई थी. मुकाबले में सबसे ज़्यादा छक्के लगने का रिकॉर्ड कायम हुआ. पंजाब और कोलकाता के बीच खेले गए मुकाबले में आईपीएल और टी20 क्रिकेट के इतिहास में खेले गए एक मैच में सबसे ज़्यादा सिक्स लगाए गए.
पंजाब और कोलकाता के बल्लेबाज़ों ने ईडन गार्डन्स में खेले गए मुकाबले में कुल 42 छक्के जड़े. इस मैच में पिछला रिकॉर्ड टूटा, जो इसी सीज़न हैदराबाद और मुंबई के बीच खेले गए मैच में बना था. मुंबई-हैदराबाद मैच में कुल 38 छक्के देखने को मिले थे. लेकिन अब यह रिकॉर्ड पूरी तरह धराशाई हो गया.
पुरुषों के टी-20 मैच में सर्वाधिक छक्के
42 छक्के - केकेआर बनाम पीबीकेएस, कोलकाता, आईपीएल 202438 छक्के - एसआरएच बनाम एमआई, हैदराबाद, आईपीएल 202438 छक्के - आरसीबी बनाम एसआरएच, बेंगलुरु, आईपीएल 202437 छक्के - बल्ख लीजेंड्स बनाम काबुल ज़वानन, शारजाह, एपीएल 2018/1937 छक्के - एसकेएनपी बनाम जेटी, बैसेटेरे, सीपीएल 2019.
पंजाब ने किया ऐतिहासिक रन चेज
ईडन गार्डन्स में खेले गए मुकाबले में पंजाब किंग्स ने ऐतिहासिक रन चेज कर जीत दर्ज की. मैच में पहले बैटिंग करते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 261 रन बोर्ड पर लगाए. टीम के लिए फिलिप सॉल्ट ने 37 गेंदों में 75 और सुनील नरेन ने 32 गेंदों में 71 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. सॉल्ट ने 6 चौके और 6 छक्के लगाए, जबकि नरेन ने 9 चौके और 4 छक्के जड़े.
फिर लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब किंग्स ने 262 रनों के ऐतिहासिक टारगेट को 18.4 ओवर में 2 विकेट पर चेज कर जीत दर्ज कर ली. पंजाब के लिए ओपनिंग पर उतरे जॉनी बेयरस्टो ने 48 गेंदों में 8 चौके और 9 छक्कों की मदद से 108 रनों की पारी खेली. इसके अलावा शशांक सिंह ने 28 गेंदों में 2 चौक और 8 छक्कों की मदद से 68* रन स्कोर किए. दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 84* (37 गेंद) रनों की साझेदारी की.
ये भी पढ़ें...
KKR vs PBKS: पंजाब ने T20 इतिहास का किया सबसे बड़ा रन चेज, शशांक-बेयरस्टो के दम पर KKR को रौंदा