Mohammed Siraj: इस साल कई युवा गेंदबाज कई नए रिकॉर्ड बना रहे हैं. वहीं मोहम्मद सिराज अभी तक अपनी गेंदबाजी से कुछ कमाल नहीं दिखा पाए हैं. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने आईपीएल 2024 में अब तक छह मैच खेले हैं. इसके साथ ही आरसीबी के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने भी छह मैच खेले हैं. फिर भी सिराज पर्पल कैप की रेस से मीलों दूर हैं. साथ ही वह काफी महंगे गेंदबाज भी साबित हो रहे हैं.

मोहम्मद सिराज का IPL 2024 में अब तक का प्रदर्शन
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के तरफ से मोहम्मद सिराज का आईपीएल प्राइस 7 करोड़ रुपए है. करोड़ों में सेलरी लेने के बावाजूद भी न अपने फैंस को खूश कर पा रहे हैं, न ही अपने फ्रेंचाइजी को खूश कर पा रहे हैं.

मोहम्मद सिराज ने अब तक छह मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 132 गेंदें फेंकी हैं. 10.41 इकॉनमी के साथ 4 विकेट लिए हैं. अब तक सिराज इस सीजन सबसे ज्यादा रन देने वाले गेंदबाजों में से एक हैं. मोहम्मद सिराज ने अब तक 229 रन दिए हैं.

सिराज का इस सीजन में मैच दर मैच प्रदर्शन

डेट मैच ओवर विकेट रन
11-अप्रैल-2024 आरसीबी बनाम एमआई 3 0 37
06-अप्रैल-2024 आरसीबी बनाम आरआर 4 1 35
02-अप्रैल-2024 आरसीबी बनाम एलएसजी 4 1 47
29-मार्च-2024 आरसीबी बनाम केकेआर 3 0 46
25-मार्च-2024 आरसीबी बनाम पीबीकेएस 4 2 26
22-मार्च-2024 आरसीबी बनाम सीएसके 4 0 38

IPL 2023 में सिराज का प्रदर्शन
सिराज ने आईपीएल 2023 में 14 मैच खेले. जिसमें सिराज ने 300 गेंदें फेंकी. सिराज ने 7.52 की इकोनॉमी से कुल 19 विकेट लिए थे. जबकि उन्होंने विरोधी टीम को 379 रन दिए थे. पिछले साल उनका बेस्ट 21 रन देकर 4 विकेट था. आपको बता दें कि पिछली बार वह शुरुआत में पर्पल कैप की रेस में थे. लेकिन लीग के अंत तक वह पर्पल कैप की रेस में 9वें नंबर पर थे.

यह भी पढ़ें: Watch: जसप्रीत बुमराह के आगे पहले झुकाया सिर, फिर गले से लगाया, सिराज ने इस तरह किया बूम-बूम का सम्मान