Shikhar Dhawan Injury: पंजाब किंग्स को डबल झटका लगा है. टीम ने पिछला मुकाबला राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेला था, जिसमें उन्हें हार का सामना करना पड़ा. अब पंजाब के कप्तान शिखर धवन को लेकर बुरी खबर सामने आई है. राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले में धवन इंजरी के चलते टीम से बाहर थे. अब सामने आए नए अपडेट से पता चलता है कि धवन सिर्फ एक मैच नहीं बल्कि अगले कुछ मैचों से बाहर रहेंगे. 


राजस्थान के खिलाफ सैम कर्रन ने धवन की गैरमौजूदगी में पंजाब किंग्स की कमान संभाली थी. धवन की इंजरी को लेकर पंजाब किंग्स के हेड ऑफ क्रिकेट डेवलपमेंट संजय बांगर ने कहा, “ज़ाहिर तौर हमने उन्हें मिस किया क्योंकि उन्हें कंधे में चोट थी. इसलिए, मैं कहूंगा कि वह अगले कुछ मैचों में बाहर ही रह सकते हैं. हमें इंतज़ार करना होगा और देखना होगा कि वह ट्रीटमेंट पर कैसा रिएक्ट करते हैं, लेकिन अभी तो ऐसा ही लग रहा है कि वह अगले 7 से 10 दिन तक बाहर रह सकते हैं.”


बता दें कि अगले 10 दिनों के अंदर पंजाब अपने अगले दोनों मैच घरेलू मैदान पर ही खेलेगी. पहला मुकाबला मुंबई इंडियंस के खिलाफ 18 अप्रैल, गुरुवार को होगा. इसके बाद घरेलू मैदान पर पंजाब की अगली भिड़ंत गुजरात टाइटंस के खिलाफ 21 अप्रैल, रविवार को होगी.


खस्ता हाल में है पंजाब 


गौरतलब है कि मौजूदा सीज़न में पंजाब का हाल काफी खस्ता है. टीम ने सीज़न में 6 मुकाबले खेल लिए हैं, जिसमें उन्हें सिर्फ 2 में ही जीत मिली है. टीम ने जीत के साथ आईपीएल 2024 की शुरुआत की थी. पहले मैच में पंजाब ने दिल्ली कैपिटल्स को 4 विकेट से हराया था. फिर टीम ने अगले दो मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ गंवाए. फिर अगले मैच में टीम ने गुजरात टाइटंस को 3 विकेट से हराया था. इसके बाद अगले दो मैचों में टीम को हैदराबाद और राजस्थान के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा. 


 


ये भी पढ़ें...


जितेश थे उपकप्तान फिर धवन की जगह सैम कर्रन को क्यों मिली कप्तानी? बवाल मचा तो पंजाब ने दी सफाई