IPL 2024 Free Live Streaming: आईपीएल 2024 का 22 मार्च से आगाज हो रहा है. इस सीजन का पहला मैच महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली की टीम के बीच खेला जाएगा. चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का सामना चेन्नई में होगा. चेन्नई पिछले सीजन की विनर है. उसने फाइनल में गुजरात टाइटंस को हराया था. लेकिन इस बार पिछले सीजन की फाइनलिस्ट टीमों के बीच पहला मैच नहीं हो रहा है. फैंस टूर्नामेंट का हर मैच फ्री देख पाएंगे. इसके लिए बस इंटरनेट और स्मार्टफोन की जरूरत होगी.


दरअसल इस बार भी आईपीएल का मैच जियो सिनेमा पर दिखाया जाएगा. जियो सिनेमा फैंस से इसके लिए एक रुपया भी चार्ज नहीं लेगा. फैंस सभी मैच फ्री में ऑनलाइन देख पाएंगे. जियो सिनेमा ने सोशल मीडिया पर इसको लेकर जानकारी शेयर की है. इस सीजन का पहला मैच धोनी और कोहली की टीमों के बीच खेला जाएगा. लिहाजा रोमांच दोगुना होगा. आरसीबी और सीएसके एक बार फिर से मैदान पर होंगी.


अगर आप टीवी पर आईपीएल पर देखना चाहें तो स्टार स्पोर्ट्स पर देख सकेंगे. आईपीएल की कमेंट्री हिंदी, इंग्लिश के साथ-साथ रीजनल भाषाओं में भी होगा. जियो सिनेमा ने पिछली बार फैंस को भोजपुरी, तमिल और तेलुगू में भी कमेंट्री का विकल्प दिया था. यह इस सीजन में भी जारी रहेगा. फैंस नॉर्मल स्क्रीन के साथ-साथ एचडी में भी आईपीएल का लुत्फ उठा सकेंगे.


बता दें कि देश में होने वाले लोकसभा चुनाव की वजह से अभी आईपीएल के 21 मैचों का ही शेड्यूल जारी किया गया है. इसमें पहला मैच 22 मार्च को सीएसके और आरसीबी के बीच खेला जाएगा. इसके बाद दूसरा मैच पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जाएगा. यह मुकाबला 23 मार्च को चंडीगढ़ में आयोजित होगा. सीजन का तीसरा मैच केकेआर और एसआरएच के बीच खेला जाएगा. यह मैच कोलकाता में आयोजित होगा.


यह भी पढ़ें : IPL 2024: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को इस बार ट्रॉफी दिलाएंगे 'KGF'? जानें कितना मजबूत है टीम